Agnipath Protests:'अग्निपथ योजना पर हलचल की उम्मीद नहीं थी', बोले नौसेना प्रमुख

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 17, 2022 20:52 IST2022-06-17T20:52:35+5:302022-06-17T20:52:35+5:30

नौसेना प्रमुख ने कहा कि 'मैंने इस तरह के किसी विरोध प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की थी। हमने करीब डेढ़ साल तक अग्निपथ योजना पर काम किया।'

Agnipath Protests Navy chief says didn't anticipate stir over Agnipath scheme | Agnipath Protests:'अग्निपथ योजना पर हलचल की उम्मीद नहीं थी', बोले नौसेना प्रमुख

Agnipath Protests:'अग्निपथ योजना पर हलचल की उम्मीद नहीं थी', बोले नौसेना प्रमुख

Highlightsनौसेना प्रमुख ने कहा- यह भारत में निर्मित और भारत के लिए बनाई गई योजना है।उन्होंने अग्निपथ स्कीम को बताया परिवर्तनकारी योजनाकहा- गलत सूचना और गलतफहमी के कारण हो रहा है योजना का विरोध

नई दिल्ली: नई सैन्य भर्ती नीति 'अग्निपथ स्कीम' के विरोध में शुक्रवार को भी हिंसक प्रदर्शन देखने को मिले हैं। देशभर से आई विरोध प्रदर्शन की तस्वीरों ने नौसेना प्रमुख को भी हैरान कर दिया है। नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने देश के कई हिस्सों में हाल ही में शुरू की गई अग्निपथ योजना को लेकर व्यापक हिंसक विरोध प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की थी।

एडमिरल कुमार ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में इस सप्ताह की शुरुआत में तीनों सेना प्रमुखों द्वारा शुरू की गई केंद्र की अग्निवीर भर्ती योजना भारतीय सेना में सबसे बड़ा मानव संसाधन प्रबंधन परिवर्तन है। नौसेना प्रमुख ने कहा कि गलत सूचना और गलतफहमी के कारण विरोध हो रहा है।

उन्होंने कहा, 'मैंने इस तरह के किसी विरोध प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की थी। हमने करीब डेढ़ साल तक अग्निपथ योजना पर काम किया।' अग्निपथ योजना को परिवर्तनकारी बताते हुए, एडमिरल कुमार ने कहा, "यह भारत में निर्मित और भारत के लिए बनाई गई योजना है।"

इस योजना को वापस लेने की मांग को लेकर देश भर में तीव्र विरोध के बीच, नौसेना प्रमुख ने कहा, “मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि वे विरोध न करें और हिंसक न हों। उन्हें योजना को समझना चाहिए और शांतिपूर्ण रहना चाहिए। युवाओं के लिए देश की सेवा करने का यह एक शानदार अवसर है।"

आपको बता दें कि चार साल के अल्पकालिक संविदा भर्ती मॉडल ने देश के 10 से अधिक राज्यों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन की खबरे आई हैं। तेलंगाना के सिकंदराबाद क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि बिहार में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान बड़ी संख्या में ट्रेनों में आग लगा दी गई है।

Web Title: Agnipath Protests Navy chief says didn't anticipate stir over Agnipath scheme

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :ArmyArmyनेवी