Agnipath Protest: भाजपा सरकार की पूंजीपरस्त और युवा विरोधी नीतियों के कारण बेरोजगारी बढ़ी, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कसा तंज
By एस पी सिन्हा | Updated: June 17, 2022 18:08 IST2022-06-17T18:07:02+5:302022-06-17T18:08:17+5:30
Agnipath Protest: बिहार बंद को राजद, वामपंथी दलों के महागठबंधन ने समर्थन दिया है. अग्निपथ के विरोध में 18 जून को बिहार बंद रहेगा.

केंद्र सरकार की इस जनविरोधी निति के खिलाफ 18 जून को बंद बुलाया गया है.
Agnipath Protest: अग्निपथ योजना को लेकर बिहार के कई जिलों में हो रहे हिंसक प्रदर्शन के बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर प्रदर्शनकारियों से शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग रखने की अपील की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'युवाओं को लोकतांत्रिक एवं शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को रखना चाहिए.
उधर, छात्र-युवा संगठन आइसा-इनौस, रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा और सेना भर्ती जवान मोर्चा ने मोदी सरकार को 72 घण्टे का अल्टीमेटम देते हुए 18 जून को बिहार बंद बुलाया है. इसबीच लालू यादव ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए लिखा है कि केंद्र सरकार अविलंब अग्निपथ योजना को वापस ले.
युवाओं को लोकतांत्रिक एवं शांतिपूर्ण तरीके से अपनी माँगों को रखना चाहिए। केंद्र सरकार अविलंब अग्निपथ योजना को वापस लें।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) June 17, 2022
भाजपा सरकार की पूँजीपरस्त और युवा विरोधी नीतियों के कारण बेरोजगारी बढ़ी है। क्या यह ठेकेदारों द्वारा थोपी गयी सरकार है जो सेना की नौकरी भी ठेके पर दे रही है?
भाजपा सरकार की पूंजीपरस्त और युवा विरोधी नीतियों के कारण बेरोजगारी बढ़ी है. क्या यह ठेकेदारों द्वारा थोपी गई सरकार है, जो सेना की नौकरी भी ठेके पर दे रही है? उधर, बुलाये गये बिहार बंद को राजद, वामपंथी दलों के महागठबंधन ने समर्थन दिया है. अग्निपथ के विरोध में 18 जून को बिहार बंद रहेगा.
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि सेना अभ्यर्थियों के इस आदोलन को महागठबंधन का नैतिक समर्थन है. उन्होंने कहा कि यह नौजवानों को दिग्भ्रमित करने वाला अग्निपथ है. साथ ही देश को कमजोर करने वाला है. अग्निपथ को केंद्र सरकार से वापस लेने की मांग करते हुए जगदानंद सिंह ने कहा कि 18 जून को छात्रों की ओर से जो बिहार बंद बुलाया गया है उसे महागठबंधन का समर्थन रहेगा.
जिस देश के करोड़ों बहादुर वीर जवान और सैनिक सरकार और उसकी नीतियों से ही स्वयं असुरक्षित महसूस करने लगे तो देश कैसे सुरक्षित रहेगा?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 16, 2022
संघ/BJP याद रखे,माफीवीर आप है। देश का हर नौजवान परमवीर चक्र प्राप्त करने का मंसूबा, जज़्बा,जुनून और जिगर रखता है। अग्निवीर बना उनका हौसला मत तोड़िए।
जो लड रहे हैं, वे हमारे बच्चे हैं. इसलिए हमारा उनको समर्थन है. वहीं, आइसा-इनौस ने कहा कि केंद्र सरकार देश के युवाओं का भविष्य खराब कर रही है. अग्निपथ के नाम पर जॉब नहीं जुमला लाया गया है और बहाली के नाम पर रिटायरमेंट नहीं चलेगा. केंद्र सरकार की इस जनविरोधी निति के खिलाफ 18 जून को बंद बुलाया गया है जिसका राज्य के सभी युवा समर्थन कर रहे हैं.
देश में 2 करोड़ प्रतिवर्ष यानि 8वर्ष में 8*2=16 करोड़)नौकरियाँ एवं बिहार में अलग से 19लाख नौकरियाँ देने की अपार जुमलेबाज सफलता के बाद भाजपा सरकार ने बचे-खुचे 10 लाख बेरोजगारों को पकड़-पकड़ कर नौकरियाँ देने की एक और जुमलेदार स्कीम लॉंच की है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) June 14, 2022
नौकरी के प्रति सतर्क व सावधान रहियेगा
बिहार में अग्निपथ के विरोध में आज भी जोरदार विरोध हुआ है. राज्य के अधिकांश जिलों में जोरदार हंगामा देखने को मिला. यहां तक कि कई स्टेशन पर एक दर्जन के करीब ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया. आज सुबह से ही राज्य में रेल आवागमन पूरी तरह ठप है.