Agnipath Protest: बिहार में हिंसा के लिए कोचिंग संस्थानों ने युवाओं को भड़काया गया, पुलिस को मिले प्रमाण

By एस पी सिन्हा | Published: June 19, 2022 08:02 PM2022-06-19T20:02:39+5:302022-06-19T20:11:07+5:30

जिलाधिकारी के अनुसार मसौढ़ी के दो कोचिंग संस्थानों द्वारा लोगों को हिंसा के लिए भड़काया गया। उनके विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

Agnipath Protest coaching centers behind the violence in bihar | Agnipath Protest: बिहार में हिंसा के लिए कोचिंग संस्थानों ने युवाओं को भड़काया गया, पुलिस को मिले प्रमाण

Agnipath Protest: बिहार में हिंसा के लिए कोचिंग संस्थानों ने युवाओं को भड़काया गया, पुलिस को मिले प्रमाण

Highlightsमसौढ़ी के दो कोचिंग संस्थानों ने लोगों को हिंसा के लिए भड़कायाप्रशासन ने कहा- कोचिंग संस्थानों के खिलाफ की जा रही है कड़ी कार्रवाईहिंसा में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए खंगाले जा रहे हैं सीसीटीवी फुटेज

पटना: बिहार में अग्निपथ योजना के विरोध में शनिवार को मसौढ़ी के तारेगना रेलवे स्टेशने को जला दिए जाने के बाद अब पुलिस-प्रशासन उपद्रव करने वाले आारोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पटना के जिलाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज, वीडियो कैमरा और सोशल मीडिया में पोस्ट के आधार पर दोषियों की पहचान की जा रही है।

जिलाधिकारी के अनुसार मसौढ़ी के दो कोचिंग संस्थानों द्वारा लोगों को हिंसा के लिए भड़काया गया। उनके विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। लोगों को भड़का कर विधि- व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने में मसौढ़ी के अतिरिक्त पालीगंज, मनेर और पटना के भी कुछ कोचिंग संस्थानों का नाम आया है, जिनका सत्यापन कराया जा रहा है। प्रमाणित होने पर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

वहीं, एडीजी संजय सिंह ने बताया कि छात्रों के साथ कुछ उपद्रवी तत्व जुड़ गये हैं, जो इस तरह की हरकतें कर रहे हैं। हालांकि, पूरी गतिविधियों पर आईबी और स्पेशल ब्रांच अलर्ट पर है। आम लोगों को इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। पुलिस बल की संख्या सीमित है उसे सीमित जगह पर ही प्रोटेक्ट कर सकते हैं। 

इस तरह की घटना दोबारा ना हो इसे लेकर सचेत रहना होगा। सीसीटीवी फुटेज और वीडियोग्राफी में अराजक तत्वों और हिंसा करने वालों की पहचान की जा रही है। पहचाने जाने पर उन पर कार्रवाई की जाएगी। वीडियो एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लोगों की पहचान की जा रही है।

Web Title: Agnipath Protest coaching centers behind the violence in bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे