लाइव न्यूज़ :

नौकरी नहीं जज्बे के लिए सेना में जाते हैं नौजवान, अखिलेश यादव ने हाथ में तख्ती, डंडे लिए प्रदर्शनकारियों का वीडियो साझा कर केंद्र पर बोला हमला

By अनिल शर्मा | Updated: June 18, 2022 09:06 IST

अखिलेश यादव ने ट्वीट कियाः भाजपा सोचती है कि लोग फौज में नौकरी करने जाते हैं, दरअसल युवा देश-प्रेम के जज्बे से सेना में जाते हैं, लेकिन ये वो क्या जानें जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन तक में हिस्सा ही न लिया हो

Open in App
ठळक मुद्देशुक्रवार अग्निपथ स्कीम के खिलाफ यूपी के कई शहरों से हिंसक प्रदर्शन की खबरें सामने आईं बलिया में प्रदर्शनकारियों ने एक ट्रेन के खाली डिब्बे को आग के हवाले कर दियाहिंसक प्रदर्शन के मामले में प्रदेश में अब तक 260 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

लखनऊः सेना में भर्ती की घोषित नयी ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ बिहार में प्रदर्शन कर रहे छात्र संगठनों ने 18 जून को ‘राज्य बंद’ का आह्वान किया है। कई राजनीतिक दलों ने भी इसका समर्थन किया है। यूपी में भी शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन किए। ट्रेनें जला दीं।

इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया पर प्रदर्शनकारियों का वीडियो साझा कर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा कि नौजवान सेना में नौकरी के लिए नहीं जाता है बल्कि वह देश के प्रति प्रेम और जज्बा के लिए सेना में भर्ती होता है। सपा प्रमुख ने ये कहते हुए केंद्र पर काबिज भाजपा सरकार पर निशाना साधा कि उन्हें ये सब नहीं मालूम होगा क्योंकि उन्होंने आजादी की लड़ाई तक में हिस्सा नहीं लिया था।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कियाः भाजपा सोचती है कि लोग फौज में नौकरी करने जाते हैं, दरअसल युवा देश-प्रेम के जज्बे से सेना में जाते हैं, लेकिन ये वो क्या जानें जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन तक में हिस्सा ही न लिया हो। भाजपा सरकार देश को ‘जय जवान जय किसान’ से ‘रुष्ट जवान रुष्ट किसान’ के बुरे हालातों में ले आई है। 

अखिलेश द्वारा साझा किए गए वीडियो में प्रदर्शनकारियों के हुजूम को देखा जा सकता है। लोग हाथों में तख्ती और डंडे लिए सड़कों पर नजर आ रहे हैं। हालांकि ये साफ नहीं हो पाया है कि ये वीडियो कहां का है?  

गौरतलब है कि शुक्रवार अग्निपथ स्कीम के खिलाफ यूपी के कई शहरों से हिंसक प्रदर्शन की खबरें सामने आईं। बलिया में प्रदर्शनकारियों ने एक ट्रेन के खाली डिब्बे को आग के हवाले कर दिया और अलीगढ़ में एक पुलिस चौकी फूंक दी गयी। हिंसक प्रदर्शन के मामले में प्रदेश में अब तक 260 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि अलीगढ़ के टप्पल क्षेत्र में कुछ नौजवानों के एक समूह ने अलीगढ़-पलवल राज्यमार्ग पर स्थित जट्टारी पुलिस चौकी में आग लगा दी। इसके अलावा उन्होंने पुलिस के एक वाहन को भी आग के हवाले कर दिया। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने अलीगढ़ और टप्पल के बीच फंसे कुछ निजी वाहनों पर पथराव भी किया।

 

टॅग्स :अखिलेश यादवअग्निपथ स्कीमउत्तर प्रदेश समाचारArmy
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतBHU में आधी रात को बवाल, छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच पत्थरबाजी; बुलानी पड़ी कई थानों की पुलिस

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास