बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद राजद ने बोला हमला, कहा- नीतीश कुमार का पलटी मार राजनीति फिर से जाग गया
By एस पी सिन्हा | Updated: January 28, 2024 15:26 IST2024-01-28T15:25:19+5:302024-01-28T15:26:35+5:30
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जनता मालिक है, वह सब देख रही है, जनता पाई-पाई का हिसाब मांगेगी। उन्होंने कहा कि राजद का 15 महीने का कार्यकाल एनडीए के कार्यकाल पर भारी है।

बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद राजद ने बोला हमला, कहा- नीतीश कुमार का पलटी मार राजनीति फिर से जाग गया
पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब भाजपा के सहयोग से राज्य में नई सरकार बना ली है। नीतीश कुमार के इस निर्णय के बाद लालू यादव की पार्टी राजद ने नीतीश पर जमकर बोला है। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जनता मालिक है, वह सब देख रही है, जनता पाई-पाई का हिसाब मांगेगी। उन्होंने कहा कि राजद का 15 महीने का कार्यकाल एनडीए के कार्यकाल पर भारी है।
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम किया है। उन्होंने कहा कि हम जनता के बीच जाएंगे और एनडीए और नीतीश की नाव डुबाएंगे। राजद नेता ने कहा कि नीतीश कुमार का पलटी मार राजनीति फिर से जाग गया। अब नीतीश पर कोई भरोसा कर रहा है तो लोग देख रहे हैं।
उन्होंने कहा कि नीतीश ने पलटीमार का विश्व कीर्तिमान स्थापित कर दिया है, उन्हें जनता को जवाब देना पड़ेगा। अभी हम 78 पर हैं, आगामी चुनाव में 200 के पार जाएंगे। वहीं, उन्होंने विधानसभा में महिलाओं पर टिप्पणी करने के मामले में भी नीतीश पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश के पास अब कुछ नहीं बचा है, उनके साथ कोई नहीं रहना चाहता है।