पुलवामा घटना पर सत्यपाल मलिक के दावे के बाद ललन सिंह ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, पूछा- 40 जवानों की मौत के लिए कौन दोषी है?
By एस पी सिन्हा | Updated: April 16, 2023 15:23 IST2023-04-16T15:19:24+5:302023-04-16T15:23:06+5:30
सत्यपाल मलिक ने एक इंटरव्यू में हाल में दावा किया पुलवामा हमले के पीछे केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की लापरवाही को भी बड़ी वजह बताया है। अब इस बयान पर जदयू नेता ललन सिंह ने मोदी सरकार पर हमला बोला है।

ललन सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना (फाइल फोटो)
पटना: जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों के राज्यपाल रह चुके सत्यपाल मलिक के द्वारा पुलवामा हमले को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद सियासत गर्मा गई है। मलिक ने जवानों के शहीद होने का कारण मोदी सरकार के गलत निर्णय को बताया है। उनके सनसनीखेज दावों के बीच अब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पुलवामा हमले को सवाल पूछा है।
उन्होंने कहा कि 40 जवानों की मौत के लिए कौन दोषी है, इस पर पीएम मोदी को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। बता दें कि फरवरी 2019 में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हमला हुआ था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे।
ललन सिंह ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा नियुक्त तत्कालीन गवर्नर सत्यपाल मलिक ने पुलवामा में सीआरपीएफ के 40 जवानों की मौत के संबंध में जो खुलासा किया है। उस खुलासे पर क्या प्रधानमंत्री देश की जनता के समक्ष वास्तविकता स्पष्ट करेंगे…? आख़िर देश की रक्षा में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने के लिए सदैव तत्पर रहने वाले नौजवानों की ज़िंदगी के साथ खिलवाड़ करने का दोषी कौन है?’
उल्लेखनीय है कि सत्यपाल मलिक ने एक वेबसाइट से की गई बातचीत में दावा है कि प्रधानमंत्री मोदी को भ्रष्टाचार से कोई खास नफरत नहीं है। इतना ही नहीं सत्यपाल उन्होंने कहा कि पुलवामा की घटना खुफिया एजेंसियों की असफलता थी। 300 किलोग्राम आरडीएक्स विस्फोटक ले जाने वाली कार पाकिस्तान से आई थी, लेकिन 10-15 दिनों तक जम्मू-कश्मीर की सड़कों और गांवों में बेरोक-टोक घूम रही थी।
मलिक ने दावा किया है कि पुलवामा हमले के तत्काल बाद शाम को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि यह हमारी गलती से हुआ है तो प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें कहा कि तुम अभी चुप रहो।