लाइव न्यूज़ :

"राजीव की हत्या के बाद शरद पवार प्रधानमंत्री बनते, कांग्रेस दरबारियों ने नरसिम्हा राव को बना दिया", प्रफुल्ल पटेल ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 22, 2023 10:30 IST

एनसीपी के कार्याकारी प्रमुख प्रफुल्ल पटेल ने पार्टी के जयंती समारोह में कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि शरद पवार बहुत पहले देश के प्रधानमंत्री बन गये होते, कांग्रेस के दरबारियों ने लंगड़ी मार दी।

Open in App
ठळक मुद्देएनसीपी के कार्याकारी प्रमुख प्रफुल्ल पटेल ने शरद पवार की मौजूदगी में कांग्रेस को जबरदस्त घेरा कांग्रेस की कोटरी ने शरद पवार को प्रधानमंत्री बनने से रोका और कई बार अपमानित किया शरद पवार राजीव गांधी की हत्या के बाद प्रधानमंत्री बन जाते लेकिन कांग्रस मंडली ने राव को बना दिया

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के कार्यकारी प्रमुख प्रफुल्ल पटेल ने 90 के दशक की राजनीति को याद करते हुए महाराष्ट्र में पार्टी के साथ महाविकास अघाड़ी गठबंधन में मजबूती के साथ खड़ी कांग्रेस पार्टी पर जबरदस्त हमला किया है। प्रफुल्ल पटेल ने 82 साल के वयोवृद्ध पार्टी प्रमुख शरद पवार, बारामती से सांसद और पवार की बेटी सुप्रिया सुले और पवार के भतीजे अजित पवार की मौजूदगी में कहा कि कांग्रेस की कोटरी ने इस देश के सबसे अनुभवी और सक्षम राजनेता शरद पवार को बार-बार दरकिनार करके और अपमानित करके देश का प्रधानमंत्री बनने और कांग्रेस अध्यक्ष बनने से रोक दिया था।

एनसीपी की जयंती समारोह में प्रफुल्ल पटेल ने कहा, "कांग्रेस मंडली और दरबारियों ने कई बाद शरद पवार के साथ बुरा बर्ताव किया।'' प्रफुल्ल पटेल ने एनसीपी की स्थापना के घटनाक्रम को याद किया, जिसमें 10 जून 1999 को शरद पवार ने पीए संगमा और तारिक अनवर के साथ मिलकर नई पार्टी बनाई क्योंकि पवार, संगमा और अनवर ने कांग्रेस के भीतर सोनिया गांधी के विदेशी मूल का मुद्दा उठाया था और उस कारण पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया था।

एनसीपी के कार्यकारी प्रमुख पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह समय में थोड़ा पीछे जाना चाहेंगे और दूसरों ने जो कहा है, उसमें से कुछ बोलना चाहेंगे। शरद पवार के अनन्य सहयोगी और भरोसेमंद समझे जाने वाले प्रफुल्ल पटेल ने बतौर एनसीपी कार्यकारी प्रमुख दिये अपने पहले संबोधन के दौरान साल 1991 और 1996 की घटनाओं का जिक्र किया जब उनके राजनीतिक गुरु शरद पवार ने प्रधानमंत्री बनने का अवसर गंवा दिया था।

पटेल ने साल 1991 में राजीव गांधी की हुई हत्या और उस वक्त के आम चुनावों का जिक्र करते हुए कहा, "राजीव गांधी के दिवंगत होने के बाद आये आम चुनाव के परिणाम के बाद पार्टी में कई लोगों की राय थी कि प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार शरद पवार जैसा युवा, गतिशील व्यक्ति होना चाहिए, जिसकी पूरे पार्टी प्रशासन पर जबरदस्त पकड़ हो। हालांकि, कांग्रेस की मंडली ने ऐसा नहीं होने दिया और पीवी नरसिम्हा राव को प्रधानमंत्री नियुक्त करने का निर्णय लिया।"

वहीं साल 1996 के प्रकरण का उलेलख करते हुए प्रफुल्ल पटेल ने कहा, “एक राय थी कि पवार साहब को कांग्रेस का अध्यक्ष होना चाहिए, लेकिन कांग्रेस मंडली फिर से लंगड़ी मार दी और उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष बनने से रोक दिया। नरसिम्हा राव ने पदभार संभालने के लिए सीताराम केसरी का नाम प्रस्तावित किया।

इसके साथ प्रफुल्ल पटेल ने यह भी कहा कि जब शरद पवार लोकसभा में नेता विपक्ष थे, तब भी कांग्रेस की दरबारी मंडली ने अपमानित किया और पार्टी में दरकिनार कर दिया था।" गौरतलब है कि 12 दिसंबर 2020 को जब शरद पवार 80 वर्ष के हुए थे, पटेल ने इस पूरे विवाद को लेकर हिंदी, अंग्रेजी और मराठी समाचार पत्र में एक लेख लिखा था। 

टॅग्स :प्रफुल्ल पटेलशरद पवारNCPकांग्रेसराजीव गाँधी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की