UP Election 2022: इस्तीफा देने के बाद धर्म सिंह सैनी ने की अखिलेश यादव से मुलाकात, सपा प्रमुख ने पार्टी में किया स्वागत

By रुस्तम राणा | Updated: January 13, 2022 16:04 IST2022-01-13T15:27:48+5:302022-01-13T16:04:21+5:30

धर्म सिंह सैनी के साथ मुलाकात के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा सपा में उनका ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! बाइस में समावेशी-सौहार्द की जीत निश्चित है!

After quitting as a minister, Dharam Singh Saini meets Samajwadi Party president Akhilesh Yadav | UP Election 2022: इस्तीफा देने के बाद धर्म सिंह सैनी ने की अखिलेश यादव से मुलाकात, सपा प्रमुख ने पार्टी में किया स्वागत

UP Election 2022: इस्तीफा देने के बाद धर्म सिंह सैनी ने की अखिलेश यादव से मुलाकात, सपा प्रमुख ने पार्टी में किया स्वागत

Highlightsअखिलेश यादव ने #मेला_होबे के साथ किया अपना यह ट्वीटस्वामी प्रसाद मौर्य ने यूपी से BJP और RSS के सफाया करने की कही बातस्वामी ने RSS को नाग, बीजेपी को सांप और खुद को बताया नेवला

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सूबे में सत्ताधारी बीजेपी के कई विधायक अब तक पार्टी को टाटा बाय-बाय कह चुके हैं। गुरुवार को योगी सरकार में मंत्री धर्म सिंह सैनी के अलावा औरेया जिले की बिधूना सीट से बीजेपी विधायक विनय शाक्य ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अपना इस्तीफा देने के बाद राज्य के मंत्री धर्म सिंह सैनी ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की।  

इस मुलाकात पर राज्य के पूर्व सीएम अखिलेश ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सामाजिक न्याय’ के एक और योद्धा डॉ. धर्म सिंह सैनी जी के आने से, सबका मेल-मिलाप-मिलन करानेवाली हमारी ‘सकारात्मक और प्रगतिशील राजनीति’ को और भी उत्साह व बल मिला है। सपा में उनका ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! बाइस में समावेशी-सौहार्द की जीत निश्चित है! अखिलेश यादव ने बंगाल में खेला होबे की तर्ज पर #मेला_होबे के साथ अपना यह ट्वीट किया।

बता दें, स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद से भारतीय जनता पार्टी को अब तक लगातार कई बड़े झटके लग चुके हैं। अपना इस्तीफा दे चुके स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार बीजेपी के खिलाफ हमलावर बने हुए हैं। गुरुवार को उन्होंने ट्विटर पर भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधते हुए लिखा, नाग रूपी आरएसएस एवं सांप रूपी भाजपा को स्वामी रूपी नेवला यू.पी. से खत्म करके ही दम लेगा।

बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा देने के बाद बीजेपी को लगातार झटके लग रहे हैं। अब तक मुकेश वर्मा, विनय शाक्य, रोशन लाल वर्मा, ब्रजेश प्रजापति, भगवती सागर, दारा सिंह चौहान, अवतार सिंह भड़ाना के मौर्य के भाजपा छोड़ने के बाद पहले ही पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं। साथ ही भाजपा से विधायकों का पलायन भी जारी है।

Web Title: After quitting as a minister, Dharam Singh Saini meets Samajwadi Party president Akhilesh Yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे