लाइव न्यूज़ :

केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने कहा- पोलियो उन्मूलन के बाद अब बारी टीबी और कालाजार को परास्त करने की, कमर कस चुकी है सरकार

By भाषा | Updated: October 23, 2019 06:19 IST

पोलियो उन्मूलन अभियान के 25 साल के अनुभव को उपलब्धि बताते हुये डा. हर्षवर्धन ने कहा कि इस अभियान की तर्ज पर अब ‘टीबी हारेगा, देश जीतेगा’ मुहिम चलायी जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘अब कालाजार को भी पूरी तरह से खत्म किया जाएगा।’’ 

Open in App
ठळक मुद्देकेन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. हर्षवर्धन ने मंगलवार को कहा कि देश से पोलियो को जड़ से खत्म करने के बाद सरकार अब टीबी और कालाजार को खत्म करने के लिये कमर कस चुकी है।पोलियो फिर से सिर न उठा पाये इसके लिये इंद्रधनुष अभियान का दूसरा चरण (आईएमआई 2) 31 अक्टूबर को शुरु किया जायेगा।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. हर्षवर्धन ने मंगलवार को कहा कि देश से पोलियो को जड़ से खत्म करने के बाद सरकार अब टीबी और कालाजार को खत्म करने के लिये कमर कस चुकी है। साथ ही पोलियो फिर से सिर न उठा पाये इसके लिये इंद्रधनुष अभियान का दूसरा चरण (आईएमआई 2) 31 अक्टूबर को शुरु किया जायेगा।

पोलियो उन्मूलन अभियान के 25 साल के अनुभव को उपलब्धि बताते हुये डा. हर्षवर्धन ने कहा कि इस अभियान की तर्ज पर अब ‘टीबी हारेगा, देश जीतेगा’ मुहिम चलायी जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘अब कालाजार को भी पूरी तरह से खत्म किया जाएगा।’’ 

डा. हर्षवर्धन ने कहा कि 31 अक्टूबर को पल्स पोलियो अभियान के 25 साल पूरे होने पर एक बार  इस अभियान को दो साल तक की उम्र के हर बच्चे तक पहुंचाने की पुन: शपथ लेते हुये देशव्यापी स्तर पर आईएमआई 2 अभियान शुरु किया जायेगा। डा. हर्षवर्धन ने बताया कि पोलियो को खत्म करने के लिये 1994 में इंद्रधनुष अभियान का पहला चरण शुरू हुआ था।

इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने भी 1988 में दुनिया से पोलियो को समाप्त करने का अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में देश के 271 जिलों और उत्तर प्रदेश एवं बिहार के 652 विकास खंड (ब्लॉक) पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। ये इलाके पहले चरण में या तो अछूते रह गये थे या पूरी तरह से इन्हें अभियान के दायरे में नहीं लिया जा सका था।

फिलहाल देश का 87 प्रतिशत इलाका शत प्रतिशत पोलियो मुक्त क्षेत्र में शुमार हो चुका है। उन्होंने बताया कि पहला चरण शुरु करने के समय दुनिया के 60 फीसद पोलियो पीड़ित बच्चे भारत में थे। ऐसे में पोलियो उन्मूलन को असंभव मान लिया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘इस अभियान को लेकर जो लोग उस समय निरााशा भरी बातें करते थे, मैं उनसे एक ही बात कहता था कि जब हम हर व्यक्ति तक मत पत्र पहुंचा सकते हैं, तो हर बच्चे तक पोलियो की दवा क्यों नहीं पहुंचा सकते हैं। इसके बाद हमने सभी सहयोगियों की मदद से इसे खत्म कर दिखाया।’’

डा. हर्षवर्धन ने बताया कि भारत में 13 जनवरी 2011 को पोलियो का आखिरी मामला पश्चिम बंगाल के हावड़ा में सामने आया था। इसके बाद लगातार तीन सालों तक पोलियो का एक भी मामला सामने नहीं आने पर साल 2014 में डब्लूएचओ ने भारत को पोलियो मुक्त घोषित किया। 

उन्होंने बताया कि देश में सफल पल्स पोलियो अभियान के 25 साल पूरे होने पर 31 अक्तूबर को दिल्ली में भव्य आयोजन किया जाएगा। इसके मद्देनजर उन्होंने समारोह में उन सभी लोगों से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया, जिन्होंने 1994 में इस अभियान को दिल्ली में सफल बनाने में योगदान दिया था। 

टॅग्स :हर्षवर्धन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतदिल्ली: चांदनी चौक में भागीरथ पैलेस मार्केट में लगी आग से रात भर जूझते रहे दमकलकर्मी, इमारत के ज्यादातर हिस्से क्षतिग्रस्त

बॉलीवुड चुस्कीअनिल कपूर और हर्षवर्धन कपूर स्टारर फिल्म 'थार' का ट्रेलर रिलीज, पिता-बेटे के बीच फेस ऑफ देखने के लिए उत्सुक हैं फैंस

भारतब्लॉग: मोदी सरकार की नई टीम से क्यों हुए दिग्गज बाहर? अंदरखाने से आ रही अलग-अलग कहानी

भारतस्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन हटे, राहुल गांधी का तंज, इसका मतलब है कि अब टीकों की और कमी नहीं होगी...

भारतभाजपा संगठन में अब बदलाव की तैयारी! रविशंकर प्रसाद सहित जावड़ेकर और हर्षवर्धन को मिलगी बड़ी जिम्मेदारी

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत