Bihar: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बढ़ाई गई पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर नजर रख रहे हैं सीआईएसएफ के जवान
By एस पी सिन्हा | Updated: May 7, 2025 15:05 IST2025-05-07T15:05:12+5:302025-05-07T15:05:42+5:30
Bihar : वहीं दूसरी फ्लाइट की बात करें तो इंडिगो की विमान संख्या 6ई 6394 सुबह-सुबह 9:15 पर पटना आनी थी चंडीगढ़ से इसको भी रद्द कर दिया गया।

Bihar: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बढ़ाई गई पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर नजर रख रहे हैं सीआईएसएफ के जवान
Bihar : भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान और पीओके में दिए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अंजाम के बाद पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे पर सीआईएसएफ के जवानों को तैनात किया गया है और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। पटना एयरपोर्ट से आने-जाने वाली चार फ्लाइट को भी रद्द किया गया। दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद सेना के द्वारा पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी गई है।
सीआईएसएफ के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है। वहीं पटना एयरपोर्ट से आने जाने वाले चार विमान को रद्द कर दिया गया है। इंडिगो की विमान संख्या 6e 6485 जो 1:25 पर भुवनेश्वर से पटना आगमन होना था, उसको रद्द कर दिया गया है। वहीं दूसरी फ्लाइट की बात करें तो इंडिगो की विमान संख्या 6ई 6394 सुबह-सुबह 9:15 पर पटना आनी थी चंडीगढ़ से इसको भी रद्द कर दिया गया।
वहीं पटना एयरपोर्ट से जाने वाले दो विमान को रद्द कर दिया गया है। इंडिगो की विमान संख्या 6ई 6394 जिसे सुबह 9:55 पर उड़ान भरकर भुनेश्वर जाना था, उसे रद्द कर दिया गया।
वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान संख्या आई एक्स 1591 गाजियाबाद जिसे 11:55 में गाजियाबाद के लिए उड़ान भरना था जिसे रद्द कर दिया गया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पटना एयरपोर्ट पर पूरी सतर्कता बरती जा रही है।