मदर डेयरी के बाद अमूल ने भी बढ़ाए दूध के दाम, कल से प्रभावी होंगी नई दरें

By भाषा | Published: December 14, 2019 07:37 PM2019-12-14T19:37:11+5:302019-12-14T19:37:11+5:30

मदर डेयरी ने दिल्ली - एनसीआर में दूध की कीमतें तीन रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाने की शनिवार को घोषणा की। कंपनी ने कहा कि बढ़ी दरें रविवार से प्रभावी होंगी। 

After Mother Dairy, Amul also hike milk prices, new rates will be effective from tomorrow | मदर डेयरी के बाद अमूल ने भी बढ़ाए दूध के दाम, कल से प्रभावी होंगी नई दरें

अमूल शक्ति के दाम में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Highlightsअमूल ने दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला किया है।

मदर डेयरी के बाद देश की अग्रणी दूध आपूर्तिकर्ता अमूल ने भी शनिवार को गुजरात , दिल्ली - एनसीआर , पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला किया है।

अमूल ब्रांड नाम से डेयरी उत्पाद बेचने वाले गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने जारी बयान में कहा , " उसने गुजरात के अहमदाबाद तथा सौराष्ट्र , दिल्ली - एनसीआर , पश्चिम बंगाल , मुंबई एवं महाराष्ट्र में दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर तक की वृद्धि का फैसला किया है। नई दरें 15 दिसंबर 2019 से प्रभावी होंगी। " अहमदाबाद में , आधा लीटर वाली अमूल गोल्ड की थैली की कीमत 28 रुपये और अमूल ताजा की थैली 22 रुपये में मिलेगी।

हालांकि , अमूल शक्ति के दाम में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके आधा लीटर थैली 25 रुपये में ही मिलेगी। अमूल ने कहा कि पिछले तीन साल में उसने थैली वाले दूध के दाम में केवल दो बार बदलाव किए हैं।

बयान में कहा गया है , " इस साल पशु चारे के दाम में 35 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि हुई है। चारे की कीमत बढ़ने और अन्य लागत को ध्यान में रखकर यह कदम उठाया गया है। " जीसीएमएमएफ ने कहा , दूध के उत्पादन को बढ़ाने तथा कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी के कारण दूध उत्पादकों को लाभकारी मूल्य उपलब्ध कराने के लिए दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर तक की वृद्धि की गई है। इससे पहले , मदर डेयरी ने दिल्ली - एनसीआर में दूध की कीमतें तीन रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाने की शनिवार को घोषणा की। कंपनी ने कहा कि बढ़ी दरें रविवार से प्रभावी होंगी। 

Web Title: After Mother Dairy, Amul also hike milk prices, new rates will be effective from tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे