बिहार विधानसभा के 4 सीटों पर मात खाने के बाद लालू यादव परिवार सहित पहुंचे महाकाल के शरण में
By एस पी सिन्हा | Updated: November 24, 2024 17:00 IST2024-11-24T16:58:53+5:302024-11-24T17:00:20+5:30
पटना एयरपोर्ट से विशेष विमान से लालू यादव परिवार सहित उज्जैन गए थे। उनके साथ राजद के भी कुछ नेता गए हैं। उज्जैन में पूजा पाठ करने के बाद देर शाम मध्यप्रदेश से लालू परिवार वापस आएगा।

बिहार विधानसभा के 4 सीटों पर मात खाने के बाद लालू यादव परिवार सहित पहुंचे महाकाल के शरण में
पटना: बिहार विधानसभा के चार सीटों पर हुए उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पूरे परिवार के साथ महाकाल के शरण में उज्जैन गए। पटना एयरपोर्ट से विशेष विमान से लालू यादव परिवार सहित उज्जैन गए थे। उनके साथ राजद के भी कुछ नेता गए हैं। उज्जैन में पूजा पाठ करने के बाद देर शाम मध्यप्रदेश से लालू परिवार वापस आएगा।
वही, उज्जैन के लिए उड़ान भरने के लिए तेजस्वी यादव पार्टी दफ्तर से सीधे पटना एयरपोर्ट पहुंचे जहां से रवाना हुए। उज्जैन जाने से पहले तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के एक हैं तो सेफ हैं के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कौन अलग है सब एक ही तो हैं। देश एक ही है राज्य एक ही है। बांटने का, काटने का और नफरत फैलाने का काम तो भाजपा करती है ना, ये सब लोग जान रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ये लोग झारखंड हारे हैं 2024 में और 2025 में बिहार में भी हारेंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जो उपचुनाव में एनडीए वालों को जीत मिली है ये उनकी अंतिम जीत है, इसके बाद वो लोग जीतने वाले नहीं है।
बता दें कि उपचुनाव में चारों सीटों पर एनडीए ने जीत हासिल की है। जबकि राजद को करारी हार मिली है। राजद उपचुनाव में अपना गढ़ बचाने में भी कामयाब नहीं हो पाया है। बिहार के तरारी, रामगढ़, इमामगंज और बेलागंज में अब भाजपा का कब्जा है। इसके बाद आज तेजस्वी यादव ने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मिले।