'मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं', 'आप' में शामिल होने के कुछ घंटे बाद ही अली मेहदी व 2 नवनिर्वाचित पार्षद कांग्रेस में वापस लौटे

By अनिल शर्मा | Updated: December 10, 2022 15:23 IST2022-12-10T14:49:28+5:302022-12-10T15:23:16+5:30

शुक्रवार रात को पार्षद सबिला बेगम के पति और कांग्रेस नेता खुशनूद खान ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी से मुलाकात की।  कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, 'उन्हें आप में लिया गया और फोटो खिंचवाया गया।

after joining AAP Ali Mehdi and 2 newly elected councilors returned to Congress | 'मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं', 'आप' में शामिल होने के कुछ घंटे बाद ही अली मेहदी व 2 नवनिर्वाचित पार्षद कांग्रेस में वापस लौटे

'मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं', 'आप' में शामिल होने के कुछ घंटे बाद ही अली मेहदी व 2 नवनिर्वाचित पार्षद कांग्रेस में वापस लौटे

Highlightsदिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष अली मेहदी समेत कई पार्षद आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे।हालांकि कुछ ही घंटों में वे कांग्रेस में वापस लौट आए।अली मेहदी ने वीडियो पोस्ट कर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी से माफी मांगी है।

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव के नतीजे आने के महज दो दिनों के बाद ही दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष अली मेहदी  आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। हालांकि 48 घंटे के भीतर ही वह दोबारा कांग्रेस में लौट आए। अपने किए पर पछताते हुए अली मेहदी ने माफी मांगते हुए वीडियो भी पोस्ट किया है। इतना ही नहीं उन्होंने बाकी दो पार्षदों के भी कांग्रेस में बने रहने का दावा भी किया।

शुक्रवार सुबह मेहदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में अपनी "गलती" के लिए दरियादिली से माफी मांगी और कहा, "मैं राहुल गांधी का कार्यकर्ता हूं।" वीडियो में मेहदी को कहते सुना जा सकता हैः ''मुझे कोई पोस्ट नहीं चाहिए। मैं राहुल गांधी का कार्यकर्ता बनकर रहूंगा, मुझसे बहुत बड़ी गलती हुई है। मैं उस गलती की राहुल गांधीजी से, प्रियंका गांधीजी से, सभी क्षेत्रवासियों से और कांग्रेस पार्टी से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।'' 

अली मेहदी आगे कहते हैं-  ''मैं कांग्रेस पार्टी का हूं, था और रहूंगा। कांग्रेस पार्टी मेरे दिल में है। मेरे पिताजी 40 साल से कांग्रेस पार्टी में हैं। मुझसे जो गलती हुई है, उसके लिए क्षमा मांगता हूं। मेरे दो अन्य साथियों ने भी वीडियो पोस्ट की है। मेरे बाकी ब्लॉक अध्यक्ष आ रहे हैं, वे भी वीडियो डालेंगे। हम कांग्रेस पार्टी में हैं, थे और रहेंगे। जय हिंद।''

शुक्रवार रात को पार्षद सबिला बेगम के पति और कांग्रेस नेता खुशनूद खान ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी से मुलाकात की।  कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, 'उन्हें आप में लिया गया और फोटो खिंचवाया गया। उन्हें एहसास हुआ कि उनका इस्तेमाल करने का प्रयास किया गया था। वह कांग्रेस में थे, हैं और रहेंगे।'

गौरतलब है कि दल-बदल कानून एमसीडी चुनाव पर लागू नहीं होता है। इससे पहले ‘आप’ नेता दुर्गेश पाठक ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उन्होंने (पार्टी में शामिल होने वाले कांग्रेस नेताओं) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के काम को देखकर आप में शामिल होने का फैसला किया। 

Web Title: after joining AAP Ali Mehdi and 2 newly elected councilors returned to Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे