मथुरा में भारी नुकसान के बाद ईंट भट्टा मालिकों ने सरकार से मदद की अपील की
By भाषा | Updated: May 24, 2021 20:47 IST2021-05-24T20:47:31+5:302021-05-24T20:47:31+5:30

मथुरा में भारी नुकसान के बाद ईंट भट्टा मालिकों ने सरकार से मदद की अपील की
मथुरा, 24 मई उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में ईंट भट्टा उद्योग को चक्रवात ताउते के प्रभाव की वजह से हुई भारी बारिश से करोड़ों रूपये के नुकसान का सामना करना पड़ा है और इससे निपटने के लिए उद्योग ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
जिला ईंट भट्ठा संगठन के महासचिव भानुप्रकाश वार्सने ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि सरकार से अधिशुल्क, अधिशुल्क पर कर और जीएसटी हटाने का आग्रह किया गया है ताकि यह उद्योग खुद को बचा सके।
उन्होंने बताया कि भारी बारिश की वजह से छाता और मंत इलाके में 250 ईंट भट्टों के बिन पके ईंट राख में बदल गए, जिससे प्रत्येक ईंट भट्टे के मालिकों को 8-12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
उन्होंने बताया कि समय से करीब एक महीने पहले ही काम बंद हो गया है और इस वजह से 50,000 श्रमिक बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। प्रत्येक साल इस उद्योग का काम मध्य जून तक चलता है लेकिन चक्रवात यास को देखते हुए एक महीने पहले ही काम बंद कर दिया गया है।
इसी बीच संगठन के कोषाध्यक्ष ने कहा कि जब तक मिट्टी से अधिशुल्क को हटाया नहीं जाता, तब तक नुकसान की भरपाई कर पाना मुश्किल है। एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला अधिकारियों को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।