कोरोना लॉकडाउन खत्म होने के बाद नए नियोक्ता बढ़े पर लगातार घट रही नौकरियों की संख्या

By नितिन अग्रवाल | Updated: January 6, 2021 08:04 IST2021-01-06T07:40:26+5:302021-01-06T08:04:21+5:30

कोरोना लॉकडाउन खत्म होने के बाद ये उम्मीद है कि स्थिति तेजी से सुधरेगी हालांकि आंकड़े बता रहे हैं कि नौकरियों के मामले में अभी संख्या में गिरावट जारी है. नियोक्ताओं की संख्या में इस बीच तेजी से वृद्धि जरूर हुई है.

After corona lockdown, new employers increased but number of jobs continuously decreasing | कोरोना लॉकडाउन खत्म होने के बाद नए नियोक्ता बढ़े पर लगातार घट रही नौकरियों की संख्या

कोरोना लॉकडाउन और नौकरियों पर असर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsराष्ट्रीय करियर सर्विस पोर्टल पर नियोक्ताओं की संख्या बढ़कर एक लाख से अधिक32000 से ज्यादा नए नियोक्ताओं ने पिछले एक महीने में कराया पंजीकरणआंकड़ों के अनुसार एनसीएस पर नौकरी की तलाश करने वालों की संख्या 1.03 करोड़ से भी अधिक

नई दिल्ली: नौकरी देने वाले नियोक्ताओं की संख्या भले ही बढ़ रही हो लेकिन नौकरियों की संख्या में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

राष्ट्रीय करियर सर्विस पोर्टल (एनसीएस) पर नियोक्ताओं की संख्या बढ़कर एक लाख से अधिक हो गई है. खास बात यह है कि इनमें से 32000 से ज्यादा नए नियोक्ताओं ने पिछले एक महीने में ही पंजीकरण कराया है.

कोरोना लॉकडाउन: नौकरियों की संख्या में बड़ी गिरावट

हालांकि इसके बावजूद कोरोना लॉकडाउन के दौरान नौकरियों की संख्या 2.41 लाख से घटकर महज 67670 रह गई है. नए प्रावधानों के तहत नौकरी की जानकारी देने के लिए केंद्र या राज्य सरकारों के प्लेसमेंट प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल का प्रावधान किया गया है.

इसके साथ ही कोरोनाकाल के दौरान वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था के चलते अधिक से अधिक नियोक्ता इन नई नियुक्तियों के लिए इन प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल के लिए आगे आ रहे हैं.

इससे पिछले कुछ महीनों में यहां नियोक्ताओं का पंजीकरण तेजी से बढ़ा है. इसी साल अगस्त तक एनसीएस पर नियोक्ताओं की संख्या लगभग 50000 थी जो सितंबर में बढ़कर 57000 हो गई, नवंबर में यह संख्या 71014 तथा दिसंबर के अंत तक यह 101318 तक पहुंच गई.

एक अधिकारी ने बताया कि नियोक्ताओं की संख्या में बढ़ोतरी भविष्य के लिए बेहतर संकेत है. इससे अगले कुछ महीनों में नई नौकरियों तथा अवसरों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी होगी.

हालांकि नियोक्ताओं की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी के बावजूद नई नौकरियों की संख्या बढ़ने के बजाय लगातर घट रही है. अगस्त में जहां पोर्टल पर 1.77 लाख नौकरियां थी. अक्टूबर में इनकी संख्या घटकर लगभग 69265 रह गई और साल खत्म होते-होते नौकरियों के मौके घटकर 67670 पर आ गए.

महाराष्ट्र में 12.11 लाख को नौकरी की तलाश

एनसीएस पर नौकरी की तलाश करने वालों की संख्या 1.03 करोड़ से भी अधिक है. इनमें से लगभग 24 लाख तो केवल पश्चिम बंगाल से हैं. इसके बाद 14.84 लाख उत्तरप्रदेश, 12.37 लाख बिहार तथा 12.11 लाख से अधिक महाराष्ट्र के हैं.

मौजूदा समय में उपलब्ध 67670 नौकरियों में से सबसे अधिक 25355 प्लेसमेंट एजेंसियों में हैं. इसके बाद लगभग 9350 सूचना प्रौद्योगिकी तथा संचार, 8885 वित्तीय क्षेत्र तथा विज्ञान और तकनीक से संबंधित क्षेत्र में 7416 नौकरियां हैं. इसके अतिरिक्त सामाजिक सुरक्षा से संबंधित क्षेत्र में भी 5035 नौकरियां हैं.

किस महीने में कितनी नौकरी

माह (2020)नियोक्तानौकरियां
दिसंबर10131867670
नवंबर7101568812
अक्टूबर5774069263
सितंबर570001.68 लाख
अगस्त500001.77 लाख

सबसे अधिक नौकरियों वाले क्षेत्र

क्षेत्ररिक्तियां
प्लेसमेंट25355
आईटी, संचार9350
वित्तीय8885
विज्ञान, तकनीक7416
सामाजिक सुरक्षा5035
कुल नौकरियां67670

Web Title: After corona lockdown, new employers increased but number of jobs continuously decreasing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे