पृथक-वास की अवधि पूरी करने के बाद राज्यपाल ने कार्यालय में बैठना शुरू किया

By भाषा | Updated: December 7, 2020 16:02 IST2020-12-07T16:02:48+5:302020-12-07T16:02:48+5:30

After completing the period of separate residence, the Governor started sitting in the office | पृथक-वास की अवधि पूरी करने के बाद राज्यपाल ने कार्यालय में बैठना शुरू किया

पृथक-वास की अवधि पूरी करने के बाद राज्यपाल ने कार्यालय में बैठना शुरू किया

देहरादून, सात दिसंबर कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी पृथक-वास अवधि पूरी करने के बाद उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सोमवार से राजभवन स्थित अपने कार्यालय में बैठना शुरू कर दिया।

पिछले महीने 22 नवंबर को आगरा से लौटने के बाद कराई गई जांच में राज्यपाल कोविड-19 से पीड़ित पाई गई थीं जिसके बाद उन्होंने स्वयं को डॉक्टरों की निगरानी में पृथक कर लिया था। बाद में कुछ दिन वह एम्स ऋषिकेश में भी भर्ती रहीं। हालांकि, उन्हें बीमारी के लक्षण नहीं थे।

राज्यपाल ने अपने शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हुए लोगों से कोविड-19 से बचाव संबंधी सरकारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करने, भौतिक दूरी का ध्यान रखने, मास्क पहनने तथा व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखने की अपील की।

उन्होंने लोगों से कहा कि संक्रमण के लक्षण होने पर तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लें और जांच कराएं, लेकिन घबराएं नहीं।

राज्यपाल ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से स्वस्थ होने में योग और आयुर्वेद अत्यंत सहायक हैं।

मौर्य ने कहा कि उन्होंने नियमित रूप से आयुष प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयुष खान-पान अपनाया तथा आयुष काढ़े का भी सेवन किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After completing the period of separate residence, the Governor started sitting in the office

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे