लाइव न्यूज़ :

2-जी मामला: राजा ने करुणानिधि के चरणों में समर्पित किया अदालत का फैसला, कहा- आप मेरे तारणहार

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 24, 2017 00:03 IST

सीबीआई की विशेष अदालत ने 2-जी स्पेक्ट्रम आवंटन में हुए कथित घोटाले में ए राजा और कनिमोई समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया है।

Open in App

2-जी घोटाले में सीबीआई की विशेष अदालत में बेगुनाह घोषित किए गये पूर्व केंद्रीय मंत्री और डीएमके नेता ए राजा ने पार्टी के संस्थापक करुणानिधि को पत्र लिखकर अदालत को फैसले को उनके चरणों में समर्पित किया। ए राजा ने अपने पत्र में करुणानिधि को "अपना तारणहार" बताया। ए राजा ने पत्र में लिखा, "आप मेरे तारणहार हैं और इन सालों में आपने मेरी रक्षा की।" 2-जी स्पेक्ट्रम में आवंटन घोटाले का आरोप कैग की रिपोर्ट के बाद लगा था। सीबीआई ने 14 व्यक्तियों और तीन निजी कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। गुरुवार (21 दिसंबर) को जिन लोगों को अदालत ने बरी किया उनमें करुणानिधि की बेटी और राज्य सभा सांसद कनिमोई भी शामिल हैं। 

ए राजा ने अपने पत्र में डीएमके प्रमुख करुणानिधि की छवि को बिगाड़ने की कोशिश का भी आरोप लगाया है। राजा ने लिखा, "आपकी इमेज को खराब करने के लिए कौन जिम्मेदार है? उन्हें थोड़े समय के लिए सफलता मिली लेकिन वो पूरी तरह सफल नहीं हो पाये। लेकिन इसके लिए कौन जिम्मेदार है?" राजा ने अपने पत्र में दावा किया कि तकनीक क्रांति के लिए काम करने के बावजूद उन्हें जेल भेजा गया। 

ए राजा ने लिखा है, "हमने आईटी सेक्टर में क्रांति लायी जिससे व्हाट्सऐप, फेसबुक और ट्विटर में क्रांति आयी लेकिन इसे हमारी गलती बतायी गयी और हमें क्रांति लाने के लिए जेल भेज दिया गया। ये इसी देश में हो सकता है।" ए राजा मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संप्रग-2 सरकार में टेलीकॉम मंत्री थे। उन पर 2-जी आवंटन में गड़बड़ी करने का आरोप लगा था। कैग रिपोर्ट में आशंका जतायी गयी थी कि नीलामी में गड़बड़ी से सरकारी खजाने को 57 हजार करोड़ से 1.76 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि सीबीआई ने अदालत में करीब 30 हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का ही मामला दर्ज कराया था जिसे अदालत ने बेबुनियाद पाया। सीबीआई ने विशेष अदालत के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देने की बात कही है। 

फैसले के बाद कांग्रेस नेता और सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने कैग के तत्कालीन प्रमुख विनोद राय से माफी की मांग की। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी की सरकार की झूठ पर टिकी है। वहीं बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि 2-जी मामले में सभी आरोपी 'भ्रष्ट' कानूनी-अफसरों की वजह से बरी हो गये।

 

टॅग्स :2 जी घोटालाए राजाकांग्रेसमनमोहन सिंह
Open in App

संबंधित खबरें

राजनीतिवो घोटाला साबित ही नहीं हुआ, जिसके दम पर बीजेपी सत्ता में आई

राजनीति1.76 लाख करोड़ के 2-जी घोटाले में कोर्ट से सभी आरोपी निर्दोष, जानें पूरा मामला

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई