अफ्रीकी नागरिक की हिरासत में मौत का आरोप

By भाषा | Updated: August 2, 2021 18:10 IST2021-08-02T18:10:43+5:302021-08-02T18:10:43+5:30

African national accused of custodial death | अफ्रीकी नागरिक की हिरासत में मौत का आरोप

अफ्रीकी नागरिक की हिरासत में मौत का आरोप

बेंगलुरु, दो अगस्त पुलिस ने एक अफ्रीकी नागरिक की कथित रूप से हिरासत में मौत के बाद यहां प्रदर्शन कर रहे कुछ अफ्रीकी नागरिकों को काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया ।

पुलिस के अनुसार पांच ग्राम एक्स्टसी गोलियां रखने के आरोप में एक अफ्रीकी को हिरासत में लिया गया था और हिरासत के दौरान उसने सीने में दर्द की शिकायत की थी।

पुलिस ने कहा कि वे एक कॉलेज में पढ़ाई करने वाले उस व्यक्ति को अस्पताल ले गई, जहां संदेह है कि दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि यह हिरासत में मौत का मामला नहीं है।

पुलिस ने कहा कि घटना के बारे में पता चलने के बाद अफ्रीकी थाने के बाहर जमा होकर प्रदर्शन करने लगे। एक प्रदर्शनकारी ने कथित रूप से पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया, जिसके चलते लाठीचार्ज करना पड़ा।

पुलिस ने कहा कि उसने 15 जुलाई को शहर में 65 घरों पर छापेमारी कर वीजा खत्म होने का बावजूद भारत में रह रहे 38 विदेशियों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हुए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: African national accused of custodial death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे