अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद हनीफ अतमार तीन दिन की यात्रा पर पहुंचे भारत

By भाषा | Updated: March 22, 2021 22:05 IST2021-03-22T22:05:28+5:302021-03-22T22:05:28+5:30

Afghanistan's Foreign Minister Mohammad Hanif Atmar arrives on a three-day visit to India | अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद हनीफ अतमार तीन दिन की यात्रा पर पहुंचे भारत

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद हनीफ अतमार तीन दिन की यात्रा पर पहुंचे भारत

(दूसरे पैरे में सुधार के साथ)

नयी दिल्ली, 22 मार्च अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया को तेज करने के नये प्रयासों की पृष्ठभूमि में अफगान विदेश मंत्री मोहम्मद हनीफ अतमार भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर सोमवार को यहां पहुंचे।

अतमार का आज ही विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ सघन वार्ता करने का कार्यक्रम है । उस दौरान अफगान शांति प्रक्रिया और विविध क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और बढ़ाने के तौर-तरीकों पर प्रमुखता से चर्चा होने की संभावना है।

भारत की उनकी इस यात्रा से कुछ दिन पहले रूस ने मास्को में अफगान सरकार और तालिबान के बीच एक सम्मेलन की मेजबानी की थी और इस युद्ध प्रभावित देश में संघर्ष-विराम के लिए दबाव बनाया था।

अतमार ने ट्वीट किया, ‘‘(मैं) तीन दिन की कामकाजी यात्रा के लिए सुंदर और ऐतिहासिक शहर दिल्ली पहुंचा।’’

अफगान विदेश मंत्री ने कहा कि वह अफगान शांति प्रक्रिया तथा सुरक्षा एवं आर्थिक सहयोग पर जयशंकर एवं वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों के साथ वार्ता को लेकर आशान्वित हैं।

अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया को तेज करने की पिछले कुछ सप्ताह से नयी अंतरराष्ट्रीय कोशिश चल रही है लेकिन हाल के महीनों में तालिबान की बढ़ती हिंसा का उस पर ग्रहण लग रहा है। तालिबान अफगान सरकार के साथ वार्ता में लगा है।

शनिवार को जयशंकर और अमेरिकी रक्षा मंत्री ल्योड ऑस्टिन के बीच वार्ता के दौरान अफगान शांति प्रक्रिया का मुद्दा भी उठा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Afghanistan's Foreign Minister Mohammad Hanif Atmar arrives on a three-day visit to India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे