अफगानिस्तान में कब्जे के बाद पहली बार तालिबान के प्रवक्ता सुहेल शाहीन ने कश्मीर मुद्दे पर दिया बड़ा बयान, कही ये बात
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: September 3, 2021 12:02 IST2021-09-03T11:59:04+5:302021-09-03T12:02:03+5:30
Taliban on Kashmir Issue: तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान (Taliban, Afghanistan) से आतंक की कई खौफनाक तस्वीरें सामने आ रही हैं वहीं तालिबान ने अब कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया है. तालिबानी स्पोक्स पर्सन सुहेल शाहीन (Taliban's Spokesperson Suhail Shaheen Interview on BBC on Kashmir Issue) ने बीबीसी से खास बातचीत में कश्मीर मुद्दे पर अपनी राय रखी.

अफगानिस्तान में कब्जे के बाद पहली बार तालिबान के प्रवक्ता सुहेल शाहीन ने कश्मीर मुद्दे पर दिया बड़ा बयान, कही ये बात
Taliban on Kashmir Issue: तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान (Taliban, Afghanistan) से आतंक की कई खौफनाक तस्वीरें सामने आ रही हैं वहीं तालिबान ने अब कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया है. तालिबानी स्पोक्स पर्सन सुहेल शाहीन (Taliban's Spokesperson Suhail Shaheen Interview on BBC on Kashmir Issue) ने बीबीसी से खास बातचीत में कश्मीर मुद्दे पर अपनी राय रखी.
तालिबानी प्रवक्ता सुहेल शाहीन ने कश्मीर मुद्दे पर कहा कि, हमारे पास ये अधिकार है कि कश्मीर में रह रहे मुसलमानों के हक और उनके अधिकारों के लिए हम आवाज उठाएं.
बीबीसी से बातचीत में सुहैल शाहीन ने कहा, ''मुसलमान के तौर पर भारत के कश्मीर में या किसी और देश में मुस्लिमों के लिए आवाज़ उठाने का अधिकार तालिबान के पास है. हम आवाज़ उठाएंगे और कहेंगे कि मुसलमान आपके लोग हैं, अपने देश के नागरिक हैं. आपके कानून के मुताबिक वह सभी समान हैं."
अफगानिस्तान की राजधानी काबूल पर कब्जे के बाद पहली बार तालिबान के प्रवक्ता सुहेल शाहीन ने कश्मीर मुद्दे पर बातचीत की है. इस दौरान सुहेल ने यह भी कहा कि कश्मीर दो मुल्कों के बीच का मामला है साथ यह भी कहा कि ये भारत का एक आंतरिक मामला है.
वहीं मीडिया में चल रही अटकलों के मुताबिक, पाकिस्तान तालिबान के कंधे पर बंदूक रखकर अपना हित साधने की जुगत में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान तालिबानी आतंकियों का इस्तेमाल 'कश्मीर में इस्लामी भावनाओं को भड़काने' के लिए कर सकता है.
वहीं जैश-ऐ-मोहम्मद के आतंकी सरगना मसूद अजहर की की बीते दिनों तालिबानी आकाओं के मुलाकात की खबरों के बाद कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था पहले से और भी कड़ी कर दी गई है. इसके साथ ही एलओसी पर भी गश्त बढ़ा दी गई है.
बता दें कि इससे पहले तालिबा के एक अन्य प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर विवाद पर कहा था कि भारत को घाटी के प्रति ‘सकारात्मक दृष्टिकोण’ अपनाना चाहिए. भारत और पाकिस्तान को एक साथ बैठना चाहिए और मामलों को हल करना चाहिए, क्योंकि दोनों पड़ोसी हैं और उनके हित एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं.
वहीं दूसरी ओर गुरूवार को हुई प्रेसवार्ता में भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि अफगानिस्तान और भारत अच्छे दोस्त हैं हम नहीं चाहते कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल किसी भी तरह की आतंकी गतिविधि के लिए हो.