भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अफगानिस्तान के 80 से अधिक कैडेट अपने देश में राजनीतिक घटनाक्रमों के बाद एक अनिश्चित भविष्य का सामना कर रहे हैं। आईएमए प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल हिमानी पंत ने कहा, ‘‘यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अफगानिस्तान के कैडेट के बारे में अफगान अधिकारियों से हमें अब तक कोई पत्र नहीं मिला है। वे अपने कार्यक्रम के मुताबिक प्रशिक्षण प्राप्त करने जा रहे हैं। ’’ हालांकि, अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जा कर लेने के बाद इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि उनके भविष्य को लेकर अनिश्चितता पैदा हो गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।