Delhi Police vs Lawyer: बार काउंसिल अध्यक्ष का बयान, हिंसा में शामिल वकीलों के खिलाफ होगी कार्रवाई
By रामदीप मिश्रा | Updated: November 6, 2019 13:41 IST2019-11-06T13:35:08+5:302019-11-06T13:41:52+5:30
बीसीआई अध्यक्ष ने पुलिसकर्मियों पर अपने प्रदर्शन के दौरान न्यायाधीशों एवं वकीलों के खिलाफ भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाया। पुलिस के साथ हुई झड़प के खिलाफ वकीलों की हड़ताल बुधवार को तीसरे दिन भी जारी है।

File Photo
दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में 2 नवंबर को पुलिस और वकीलों के बीच हुई झड़प के बाद बार काउंसिल के अध्यक्ष मनन मिश्रा ने कहा है कि वकीलों, पुलिस और जनता से जुड़ी हिंसा की किसी घटना को बर्दाश्त नहीं करेंगे। पुलिस ने वकीलों के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की और यह कार्रवाई अनुचित है।
उन्होंने कहा कि मैं जनता को आश्वस्त करता हूं कि हिंसा की घटनाओं में शामिल वकीलों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। बीसीआई अध्यक्ष ने पुलिसकर्मियों पर अपने प्रदर्शन के दौरान न्यायाधीशों एवं वकीलों के खिलाफ भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाया। उन्होंने हिंसा में शामिल पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
आपको बता दें कि पुलिस के साथ हुई झड़प के खिलाफ वकीलों की हड़ताल बुधवार को तीसरे दिन भी जारी है। रोहिणी कोर्ट में प्रदर्शन कर रहे एक वकील ने कहना था कि हमारी लड़ाई केवल उन पुलिसवालों के खिलाफ है, जिन्होंने उस दिन हम पर गोलियां चलाई थीं और हमारे ऊपर लाठीचार्ज किया था। हम उनकी गिरफ्तारी तक प्रदर्शन जारी रखेंगे।
इधर, इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने बुधवार को वकीलों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई थी। इसके लिए उन्होंने हजारों की संख्या में आईटीओ स्थित पुलिस मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया था। पुलिस का ये विरोध प्रदर्शन 11 घंटे बाद उनकी सभी मागों को मानने के आश्वासन के बाद खत्म हुआ था।