नौ नवंबर को कार्य से दूर रहेंगे दिल्ली के अधिवक्ता

By भाषा | Updated: November 8, 2021 23:49 IST2021-11-08T23:49:28+5:302021-11-08T23:49:28+5:30

Advocates of Delhi will be away from work on November 9 | नौ नवंबर को कार्य से दूर रहेंगे दिल्ली के अधिवक्ता

नौ नवंबर को कार्य से दूर रहेंगे दिल्ली के अधिवक्ता

नयी दिल्ली, आठ नवंबर ऑल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार एसोसिएशंस ऑफ दिल्ली की समन्वय समिति के सदस्यों ने दिल्ली उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजीव खोसला को मारपीट के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के खिलाफ मंगलवार को काम से पूरी तरह दूर रहने का सोमवार को संकल्प लिया।

खोसला को गत 29 अक्टूबर को एक निचली अदालत ने 1994 में एक महिला वकील के साथ मारपीट करने के मामले में दोषी ठहराया था। सजा पर बहस 15 नवंबर को होगी।

उल्लेखनीय है कि शिकायतकर्ता सुजाता कोहली दिल्ली न्यायपालिका में न्यायाधीश बनीं और पिछले साल जिला एवं सत्र न्यायाधीश के तौर पर सेवानिवृत्त हुईं।

इस पृष्ठभूमि में, आल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार एसोसिएशंस ऑफ दिल्ली की समन्वय समिति के सदस्यों ने सोमवार को फैसले पर चर्चा करने के लिए एक बैठक की और इसे आंशिक, पक्षपातपूर्ण और आपराधिक न्याय के सभी प्रमुख सिद्धांतों के खिलाफ बताया।

समिति के प्रस्ताव में कहा गया कि इसके सदस्यों ने नौ नवंबर को सभी जिला अदालतों में कार्य से दूर रहने का फैसला किया है और साथ ही वे दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के साथ एक बैठक कर इस मामले पर चर्चा करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Advocates of Delhi will be away from work on November 9

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे