नोएडा, 19 फरवरी नोएडा जिले में एक अधिवक्ता ने बृहस्पतिवार की रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि सेक्टर 137 स्थित पारस टियरा सोसायटी में रहने वाले अधिवक्ता प्रतीक तंवर (33 वर्ष) ने बीती रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है, कि अधिवक्ता की उनकी बहन से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया।
कुमार ने बताया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव में रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने बीती रात को अपने घर पर कथित तौर पर जहर खा लिया। गंभीर हालत में उन्हें नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल से सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
Web Title: Advocate commits suicide
भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे