वित्त वर्ष 2021-22 में भाजपा को चंदे से मिले 614 करोड़, जानें कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों के आंकड़े

By मनाली रस्तोगी | Updated: February 14, 2023 17:36 IST2023-02-14T17:35:55+5:302023-02-14T17:36:52+5:30

एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2021-22 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दान के माध्यम से 614.6 करोड़ रुपये प्राप्त किए।

ADR report says BJP got 614 crore rupees from donations in FY 2021-22 | वित्त वर्ष 2021-22 में भाजपा को चंदे से मिले 614 करोड़, जानें कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों के आंकड़े

(फाइल फोटो)

Highlightsपिछले वित्त वर्ष के लिए राष्ट्रीय दलों द्वारा घोषित 20,000 रुपए से ऊपर का कुल दान 7,141 दान से 780.77 रुपए करोड़ था।लगातार 16वें साल बहुजन समाज पार्टी ने घोषणा की कि उसे 20,000 रुपये से अधिक का चंदा नहीं मिला है।

नई दिल्ली: वित्त वर्ष 2021-22 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दान के माध्यम से 614.6 करोड़ रुपये प्राप्त किए, जबकि कांग्रेस ने पिछले साल 95.4 करोड़ रुपये प्राप्त किए। पोल वॉचडॉग एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) द्वारा जारी एक रिपोर्ट ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पिछले वित्त वर्ष के लिए राष्ट्रीय दलों द्वारा घोषित 20,000 रुपए से ऊपर का कुल दान 7,141 दान से 780.77 रुपए करोड़ था।

रिपोर्ट में कहा गया, "बीजेपी ने कुल 4,957 दान में से 614.626 करोड़ रुपए और कांग्रेस ने 1,255 दान से 95.45 करोड़ रुपए घोषित किए। बीजेपी द्वारा घोषित दान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), नेशनल पीपुल्स पार्टी और अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस द्वारा इसी अवधि के लिए घोषित कुल से तीन गुना से अधिक है।"

लगातार 16वें साल बहुजन समाज पार्टी ने घोषणा की कि उसे 20,000 रुपये से अधिक का चंदा नहीं मिला है। रिपोर्ट में कहा गया, "वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान राष्ट्रीय दलों के कुल चंदे में 187.026 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई, जो पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 से 31.50 प्रतिशत अधिक है।" बीजेपी के लिए दान 2020-21 के दौरान 477.545 करोड़ रुपए से बढ़कर 2021-22 के दौरान 614.626 करोड़ रुपए हो गया, जिसमें 28.71 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।"

रिपोर्ट में कहा गया, "वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान कांग्रेस का दान 74.524 करोड़ रुपए से बढ़कर वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 95.459 करोड़ रुपए हो गया, जो 28.09 प्रतिशत की वृद्धि है। जबकि वित्त वर्ष 2019-20 और वित्त वर्ष 2020-21 के बीच कांग्रेस के दान में 46.39 प्रतिशत की कमी आई है। पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में, सीपीआई (एम) द्वारा घोषित दान में कमी 22.06 प्रतिशत (2.846 करोड़ रुपए) थी, और एनपीईपी द्वारा 40.50 प्रतिशत (24.10 लाख रुपए) थी।" 

वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान कुल 2,551 दान कॉर्पोरेट/व्यावसायिक क्षेत्रों द्वारा 625.883 करोड़ रुपए (कुल दान का 80.16 प्रतिशत) दिया गया, जबकि 4,506 व्यक्तिगत दानदाताओं ने पार्टियों को 153.328 करोड़ रुपए (कुल दान का 19.6379 प्रतिशत) दान किया। रिपोर्ट में ये भी कहा गया, "वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान कॉर्पोरेट/व्यावसायिक क्षेत्रों से 2,068 दान भाजपा (548.808 करोड़ रुपए) को किए गए, जबकि 2,876 व्यक्तिगत दानदाताओं ने पार्टी को 65.774 करोड़ रुपए का दान दिया।"

रिपोर्ट में कहा गया, "कांग्रेस ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान कॉर्पोरेट/व्यावसायिक क्षेत्रों से 170 दान के माध्यम से कुल 54.567 करोड़ रुपए और 1,085 व्यक्तिगत दानदाताओं के माध्यम से 40.892 करोड़ रुपए प्राप्त किए।" एडीआर के अनुसार, बीजेपी (548.808 करोड़) को पिछले एक साल में अन्य सभी राष्ट्रीय दलों द्वारा घोषित कॉर्पोरेट दान की कुल राशि (77.075 करोड़) से सात गुना अधिक प्राप्त हुआ।

Web Title: ADR report says BJP got 614 crore rupees from donations in FY 2021-22

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे