राजस्थान में 'प्रशासन गांवों के संग' अभियान शनिवार से

By भाषा | Updated: October 2, 2021 00:08 IST2021-10-02T00:08:50+5:302021-10-02T00:08:50+5:30

'Administration with villages' campaign in Rajasthan from Saturday | राजस्थान में 'प्रशासन गांवों के संग' अभियान शनिवार से

राजस्थान में 'प्रशासन गांवों के संग' अभियान शनिवार से

जयपुर, एक अक्टूबर राजस्थान में आम लोगों से जुड़ी समस्याओं का मौके पर ही समाधान देने के लिए दो बड़े अभियान 'प्रशासन गांवों के संग' व 'प्रशासन शहरों के संग' दो अक्तूबर से शुरू होंगे। एक बयान के अनुसार अभियान की शुरूआत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने निवास स्थान पर आयोजित कार्यक्रम में करेंगे।

बयान में बताया गया कि इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत गांधी दर्शन म्यूजियम के स्ट्रक्चर कार्य का शिलान्यास, महात्मा गांधी इस्टीट्यूट ऑफ गर्वनेंस ऐंड सोशन साईसेंज कनक भवन का लोकार्पण वीडियो कांफ्रेसिंग द्वारा करेंगे। इसमें बताया गया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान 17 दिसम्बर, 2021 तक चलेगा और इसके तहत राज्य की 352 पंचायत समितियों में कुल 11,341 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर आयोजित होंगे। अभियान के दौरान राजस्व विभाग के अतिरिक्त अन्य 21 विभागों द्वारा आम लोगों से जुड़े विभिन्न कार्य किए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Administration with villages' campaign in Rajasthan from Saturday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे