जम्मू में प्रशासन ने एचआरसीटी स्कैन की कीमत तय की

By भाषा | Updated: May 17, 2021 19:35 IST2021-05-17T19:35:05+5:302021-05-17T19:35:05+5:30

Administration fixed price of HRCT scan in Jammu | जम्मू में प्रशासन ने एचआरसीटी स्कैन की कीमत तय की

जम्मू में प्रशासन ने एचआरसीटी स्कैन की कीमत तय की

जम्मू,17 मई जम्मू प्रशासन ने कोविड-19 के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के बीच सोमवार को हाई-रेजलूशन कम्यूटेड टोमाग्राफी (एचआरसीटी) स्कैन की अधिकतम कीमत तय कर दी है।

अधिकारियों ने बताया कि यह कीमत तीन सदस्यीय समिति की अनुशंसा पर की गई है जिसका गठन पिछले सप्ताह मरीजों द्वारा जांच के लिए अधिक वसूली करने की शिकायत मिलने के बाद किया गया था।

जम्मू जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अंशुल गर्ग ने बताया कि जिले में सामान्य सीटी स्कैन के लिए 1500 रुपये, एचआरसीटी स्कैन (16 से कम स्लाइस) के लिए 2500 रुपये और एचआरसीटी स्कैन (16 स्लाइस से अधिक) के लिए 3000 रुपये कीमत तय की गई है।

जम्मू के जिलाधिकारी का पदभार भी संभाल रहे गर्ग ने कहा, ‘‘नयी दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं और यह महामारी के दौरान कोविड-19 मरीजों/संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए प्रभावी होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Administration fixed price of HRCT scan in Jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे