सागरदिघी विधानसभा चुनाव 2023: TMC पर हमलावर हुए अधीर रंजन चौधरी, कहा- बीजेपी के एजेंट के रूप में काम करती है पार्टी

By मनाली रस्तोगी | Published: March 2, 2023 04:18 PM2023-03-02T16:18:53+5:302023-03-02T16:20:47+5:30

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि टीएमसी ने मुसलमानों को धोखा दिया है और पूरे बंगाल के मुसलमानों को पता है कि टीएमसी बीजेपी के एजेंट के रूप में काम करती है।

Adhir Ranjan Chowdhury comments on victory of Congress in Sagardighi by-election | सागरदिघी विधानसभा चुनाव 2023: TMC पर हमलावर हुए अधीर रंजन चौधरी, कहा- बीजेपी के एजेंट के रूप में काम करती है पार्टी

(फाइल फोटो)

Highlightsकांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमलावर हुए।उन्होंने कहा कि टीएमसी इससे पहले कई बार पुलिस की मदद से लोगों पर अत्याचार कर कांग्रेस को हरा चुकी है।उन्होंने कहा कि मुसलमानों को एक बार धोखा दिया जा सकता है लेकिन हमेशा नहीं।

सागरदिघी विधानसभा चुनाव: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सागरदिघी विधानसभा सीट पर कांग्रेस की जीत के बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमलावर हुए। उन्होंने कहा कि टीएमसी इससे पहले कई बार पुलिस की मदद से लोगों पर अत्याचार कर कांग्रेस को हरा चुकी है। जैसा कि मैंने कहा था कि कांग्रेस हारने वाली नहीं है और आज यह साबित हो गया है कि कांग्रेस हराने वाली पार्टी है।

उन्होंने आगे कहा कि टीएमसी ने मुसलमानों को धोखा दिया है और पूरे बंगाल के मुसलमानों को पता है कि टीएमसी बीजेपी के एजेंट के रूप में काम करती है। मुसलमानों को एक बार धोखा दिया जा सकता है लेकिन हमेशा नहीं। बता दें कि तृणमूल के तीन बार के विधायक एवं राज्य के मंत्री सुब्रत साहा के पिछले साल दिसंबर में निधन के बाद सागरदिघी विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया गया।

यहां 60 प्रतिशत से अधिक अल्पसंख्यक आबादी के अलावा ग्रामीण सीट में करीब 18.5 प्रतिशत अनुसूचित जाति और 6.5 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति की आबादी है। सीट पर करीब 2.3 लाख मतदाता हैं। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस-वाम गठबंधन के उम्मीदवार मैदान सागरदिघी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मैदान पर उतरे थे।

Web Title: Adhir Ranjan Chowdhury comments on victory of Congress in Sagardighi by-election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे