लाइव न्यूज़ :

बोले अधीर रंजन चौधरी- पीएम मोदी और स्मृति ईरानी ओबीसी के ठेकेदार ना बनें, प्रमोद तिवारी ने कहा- अडानी को बचाने के लिए सब बेशर्मी पर उतर आए हैं

By अनिल शर्मा | Updated: March 28, 2023 12:05 IST

राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद उनको सरकारी बंगला खाली करने के नोटिस के बीच मंगलवार प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्मृति ईरानी ने पूर्व कांग्रेस सांसद पर ओबीसी समाज का अपमान करने का आरोप लगाया।

Open in App
ठळक मुद्देराहुल गांधी पर स्मृति ईरानी के आरोपों पर कांग्रेस नेताओं ने किया पलटवार।अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हिंदुस्तान के ओबीसी को आसानी से गुमराह नहीं किया जा सकता, स्मृति ईरानी ओबीसी का ठेकेदार ना बनें। प्रमोद तिवारी ने कहा,  राहुल गांधी के लिए मकान महत्वपूर्ण नहीं है, हिम्मत है तो JPC की जांच कराएं।

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के राहुल गांधी पर ताजे हमले को लेकर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने उनपर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ओबीसी के ठेकेदार ना बनें। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि  ओबीसी (OBC) के नाम पर ये बस सियासत करना चाहते हैं। हिंदुस्तान के ओबीसी को आसानी से गुमराह नहीं किया जा सकता। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी से भागते हुए प्रधानमंत्री मोदी आज स्मृति ईरानी को तैनात कर रहे हैं।

राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद उनको सरकारी बंगला खाली करने के नोटिस के बीच मंगलवार प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्मृति ईरानी ने पूर्व कांग्रेस सांसद पर ओबीसी समाज का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का अपमान करने की कोशिश में राहुल गांधी ने पूरे ओबीसी समुदाय का भी अपमान किया। यह पहली बार नहीं है जब गांधी परिवार ने दलित या पिछड़े समुदाय के लोगों का अपमान किया है। 

जिस व्यक्ति की सदस्यता चंद दिन पहले गई है उसे घर खाली करने का नोटिस आ गया- रंजीत रंजन

स्मृति ईरानी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि क्या राहुल गांधी ने कहा कि वह घर खाली नहीं करेंगे? मैं 29 जून से सांसद हूं और मुझे 9 महिने से घर नहीं मिला और जिस व्यक्ति की सदस्यता चंद दिन पहले गई है उसे घर खाली करने का नोटिस आ गया। मंत्री महोदया (स्मृति इरानी) आपने कितने ही लोगों को 2-3 सालों के लिए घर दिए हुए हैं।

 एक अडानी को बचाने के लिए सब बेशर्मी पर उतर आए हैं- प्रमोद तिवारी

वहीं कांग्रेस सांद प्रमोद तिवारी ने भी सराकर पर हमला बोला और कहा कि एक अडानी को बचाने के लिए सब बेशर्मी पर उतर आए हैं। हमारे तीन में से 2 सीएम ओबीसी हैं और आपका पूरे देश में एक है। एक अडानी के लिए आप 13 मार्च से संसद नहीं चलने दे रहे। प्रमोद तिवारी ने कहा,  राहुल गांधी के लिए मकान महत्वपूर्ण नहीं है। हिम्मत है तो JPC की जांच कराएं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने चीन, कोरिया में कहा कि 'हिंदुस्तानी जब जन्म लेता था तो उसे अपने आप को 2014 के पहले हिंदुस्तानी कहने में शर्म आती थी', अगर आपके अंदर गरिमा है तो इस बात पर श्रमा मांगे।

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर क्या क्या आरोप लगाए?

स्मृति ईरानी ने कहा- राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि पर प्रहार करने के लिए देश और विदेश में झूठ बोला, देश की संसद में झूठ बोला। राहुल गांधी के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और पीएम मोदी के निशाने पर देश का विकास है। भाजपा नेता ने कहा कि अपनी राजनीतिक बौखलाहट में राहुल गांधी का प्रधानमंत्री के प्रति विष देश के प्रति अपमान में परिवर्तित हो चुका है। पीएम मोदी का अपमान करने की कोशिश में राहुल गांधी ने पूरे ओबीसी समुदाय का भी अपमान किया।

बकौल स्मृति ईरानी- यह पहली बार नहीं है जब गांधी परिवार ने दलित या पिछड़े समुदाय के लोगों का अपमान किया है। जब आदिवासी परिवार की महिला राष्ट्रपति बनी तब भी गांधी परिवार के आदेश पर द्रौपदी मुर्मू जी का अपमान कांग्रेस के नेतृत्व ने किया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने एक मैगजीन इंटरव्यू में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की ताकत उनकी छवि है और राहुल गांधी ने 4 मई 2019 में एक मैगजीन इंटरव्यू में प्रण लिया कि मैं प्रधानमंत्री मोदी की छवि पर प्रहार करता रहूंगा जब तक उस छवि को नष्ट ना कर दूं। गांधी परिवार ने सत्ता में रहते हुए प्रधानमंत्री मोदी की छवि खराब करने की पूरी कोशिश की लेकिन वे ना जनता का प्रेम पीएम मोदी के लिए कम कर सके और ना जनता का साथ।

टॅग्स :अधीर रंजन चौधरीस्मृति ईरानीराहुल गांधी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारततंबाकू, पान मसाला और अन्य तंबाकू और होंगे महंगे?, सोमवार को 2 विधेयक लोकसभा में पेश, जानें क्या होंगे बदलाव

भारतभारत ने लोकतंत्र को जिया, पीएम मोदी बोले-भारत ने सिद्ध किया Democracy can deliver, वीडियो

भारत18वीं लोकसभा का शीतकालीन सत्रः लोकतंत्र की स्वस्थ परंपराओं को मजबूत करेंगे सांसद, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा-प्रश्न-उत्तर पूछे पक्ष और विपक्ष

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की