ब्लैक फंगस से निपटने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है : खट्टर
By भाषा | Updated: June 5, 2021 22:27 IST2021-06-05T22:27:17+5:302021-06-05T22:27:17+5:30

ब्लैक फंगस से निपटने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है : खट्टर
करनाल (हरियाणा), पांच जून हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार ने ब्लैक फंगस के मामलों से निपटने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की है। उन्होंने साथ ही कहा कि गत दिनों में रोजाना बढ़ने वाले मामले भी स्थिर हुए हैं।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर यहां आयोजित कार्यक्रम के बाद खट्टर ने कहा कि इस समय हरियाणा के विभिन्न अस्पतालों में ब्लैक फंगस या म्यूकोरमाइकोसिस के करीब 600 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि ब्लैक फंगस के इलाज में अबतक करीब 8000 इंजेक्शन का इस्तेमाल किया गया है।
मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही लोगों से कड़ाई से कोविड-19 नियमों का अनुपालन करने की अपील की और कहा कि संकट के इस समय में प्रत्येक व्यक्ति के सहयोग की जरूरत है।
पर्यावरण के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में करीब 14 हजार तलाब है जिनकी सफाई गत कई सालों से नहीं हुई थी जिसकी वजह से उनमें गाद जम गई है और उनकी क्षमता के अनुरूप जलसंचय नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हरियाणा तलाब और अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण का गठन इन तालाबों की देखरेख सुनिश्चित करने के लिए किया है। महाग्राम योजना के तहत पहले चरण में डेढ सौ तालाबों का पुनरूद्धार किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।