एंफोटेरिससिन-बी की अतिरिक्त शीशियां राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को आवंटित : केंद्रीय मंत्री

By भाषा | Updated: May 31, 2021 16:08 IST2021-05-31T16:08:51+5:302021-05-31T16:08:51+5:30

Additional vials of Amphotericin-B allotted to States, UTs: Union Minister | एंफोटेरिससिन-बी की अतिरिक्त शीशियां राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को आवंटित : केंद्रीय मंत्री

एंफोटेरिससिन-बी की अतिरिक्त शीशियां राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को आवंटित : केंद्रीय मंत्री

बेंगलुरू, 31 मई केंद्र सरकार ने सोमवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एंफोटेरिसिन-बी की अतिरिक्त 30,100 शीशियां आवंटित कीं ताकि ब्लैक फंगस के संक्रमण से लड़ा जा सके। यह बात केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी. वी. सदानंद गौड़ा ने कही।

मंत्री ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय संस्थानों को आज एंफोटेरिसिन-बी की 30,100 अतिरिक्त शीशियां आवंटित की गईं।’’

उन्होंने कहा कि कर्नाटक को एंफोटेरिसिन-बी की 1930 अतिरिक्त शीशियां आवंटित की गई हैं।

इसके साथ ही राज्य को अभी तक 12,710 शीशियां प्राप्त हुई हैं।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कर्नाटक में ब्लैक फंगस से अभी तक 1250 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 39 की मौत हो गई और 18 व्यक्ति उपचार के बाद ठीक हो गए।

विभाग ने बयान में बताया कि अन्य 1193 लोगों का इलाज चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Additional vials of Amphotericin-B allotted to States, UTs: Union Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे