मनरेगा के लिए इस महीने की शुरुआत में अतिरिक्त 10,000 करोड़ आवंटित किए गए
By भाषा | Updated: November 25, 2021 20:41 IST2021-11-25T20:41:03+5:302021-11-25T20:41:03+5:30

मनरेगा के लिए इस महीने की शुरुआत में अतिरिक्त 10,000 करोड़ आवंटित किए गए
नयी दिल्ली, 25 नवंबर ग्रामीण विकास मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि वित्त मंत्रालय ने बजट आवंटन के अलावा इस महीने की शुरुआत में ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 10,000 करोड़ रूपये की अंतरिम राशि प्रदान की है।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के क्रियान्वयन के लिए नोडल मंत्रालय -ग्रामीण विकास मंत्रालय ने कहा कि संशोधित अनुमानित चरण पर मांग के आकलन के बाद और आवंटन किया जा सकता है।
इस वर्ष की शुरुआत में पेश केंद्रीय बजट में सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए योजना के लिए 73,000 करोड़ रूपये का आवंटन किया था। उससे पहले के वित्त वर्ष में केंद्र ने 61,500 करोड़ रूपये का प्रारंभिक आवंटन किया था जिसे बढ़ाकर बाद में 1.11 लाख करोड़ रूपये किया गया था।
सूत्रों ने बताया कि योजना के लिए आवंटित राशि का पहले ही उपयोग हो चुका है और नवंबर के पहले हफ्ते में वित्त मंत्रालय ने 10,000 करोड़ रूपये का अतिरिक्त आवंटन किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।