पवार-अडानी की मुलाकात के बाद टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने बोला तीखा हमला, कहा- 'अडानी हमाम में सब नंगे हैं'

By रुस्तम राणा | Updated: April 20, 2023 21:36 IST2023-04-20T21:36:52+5:302023-04-20T21:36:52+5:30

पवार-अडानी की मुलाकात के बाद टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, मेरा दृढ़ विश्वास है कि जब तक सरकार कार्रवाई नहीं करती, तब तक किसी भी राजनेता को इस आदमी के साथ नहीं जुड़ना चाहिए

Adani hamaam mein to saare hi nange hai Mahua Moitra After Sharad Pawar-Gautam Adani Meet | पवार-अडानी की मुलाकात के बाद टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने बोला तीखा हमला, कहा- 'अडानी हमाम में सब नंगे हैं'

पवार-अडानी की मुलाकात के बाद टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने बोला तीखा हमला, कहा- 'अडानी हमाम में सब नंगे हैं'

HighlightsTMC सांसद ने कहा, जब तक सरकार कार्रवाई नहीं करती, तब तक किसी भी राजनेता को इस आदमी के साथ नहीं जुड़ना चाहिएउन्होंने लिखा, मेरा ट्वीट विपक्ष विरोधी एकता नहीं है। बल्कि यह जनहित के पक्ष में हैकहा- अडानी ने अपने दोस्तों के जरिए मुझ तक और कुछ अन्य लोगों तक पहुंचने की पूरी कोशिश की

नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने गुरुवार को उद्योगपति गौतम अडानी से मुलाकात के कुछ घंटे बाद, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने निशाना साधा है। तृणमूल कांग्रेस की नेता ने कहा कि जब तक सरकार कार्रवाई नहीं करती, तब तक किसी भी राजनेता को बिजनेस टाइकून से जुड़ना नहीं चाहिए। जाहिर है हिंडनबर्ग रिपोर्ट में अडानी इंटरप्राइजेज पर लगाए गए गंभीर आरोपों को लेकर टीएमसी सांसद यह कह रही हैं। 

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'अडानी ने अपने दोस्तों के जरिए मुझ तक और कुछ अन्य लोगों तक पहुंचने की पूरी कोशिश की। उसे दरवाजा भी नहीं मिला, उसके पास से निकलने की तो बात ही छोड़ो। मेरे पास अडानी के साथ वन टू वन के आधार पर चर्चा करने के लिए कुछ भी नहीं है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि जब तक सरकार कार्रवाई नहीं करती, तब तक किसी भी राजनेता को इस आदमी के साथ नहीं जुड़ना चाहिए।”

महुआ मोइत्रा ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “अडानी हमाम में तो सारे ही नंगे हैं। मुझे महान मराठों से लोहा लेने में कोई डर नहीं है। उम्मीद ही कर सकते हैं कि उनमें पुराने रिश्तों से पहले देश को रखने की अच्छी समझ हो और नहीं, मेरा ट्वीट विपक्ष विरोधी एकता नहीं है। बल्कि यह जनहित के पक्ष में है।”

अडानी-हिंडनबर्ग मामले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की जांच की विपक्ष की मांग के बीच अडानी ने गुरुवार को पहले दक्षिण मुंबई में उनके सिल्वर ओक आवास पर पवार से मुलाकात की।

Web Title: Adani hamaam mein to saare hi nange hai Mahua Moitra After Sharad Pawar-Gautam Adani Meet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे