मंगलूरु हवाईअड्डे से ‘अडानी’ नाम वाला बोर्ड हटाया गया

By भाषा | Updated: September 12, 2021 12:20 IST2021-09-12T12:20:30+5:302021-09-12T12:20:30+5:30

'Adani' board removed from Mangaluru airport | मंगलूरु हवाईअड्डे से ‘अडानी’ नाम वाला बोर्ड हटाया गया

मंगलूरु हवाईअड्डे से ‘अडानी’ नाम वाला बोर्ड हटाया गया

मंगलूरु, 12 सितंबर स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं के महीनों तक चले विरोध के बाद मेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (एमआईए) से ‘अडानी एयरपोर्ट्स’ के नाम वाला बोर्ड हटा लिया गया है।

सामाजिक कार्यकर्ता दिलराज अल्वा ने शनिवार को यहां पत्रकारों को बताया कि अडानी समूह के हवाईअड्डे का संचालन अपने हाथ में लेने से पहले नाम वाला जो मूल बोर्ड लगा था, उसे फिर से लगा दिया गया है। उन्होंने इस मुद्दे को हवाईअड्डा प्राधिकारियों के समक्ष उठाया था।

अल्वा ने बताया कि अडानी समूह ने हवाईअड्डे का संचालन अपने हाथ में लेने के बाद नाम वाले बोर्ड पर नाम बदलकर ‘अडानी एयरपोर्ट्स’ कर दिया था। हालांकि हवाईअड्डे के संचालन एवं रखरखाव के लिए समझौते के अनुसार हवाईअड्डे का नाम बदलने का कोई प्रावधान नहीं है। एक आरटीआई पर मिले जवाब से यह पता चला।

भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण और एमआईए निदेशक को इस साल मार्च में एक कानूनी नोटिस भेजकर इसपर सवाल किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Adani' board removed from Mangaluru airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे