अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता कोविड-19 से संक्रमित हुईं

By भाषा | Updated: March 16, 2021 15:31 IST2021-03-16T15:31:39+5:302021-03-16T15:31:39+5:30

Actress Rituparna Sengupta infected with Kovid-19 | अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता कोविड-19 से संक्रमित हुईं

अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता कोविड-19 से संक्रमित हुईं

मुम्बई, 16 मार्च अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 जांच में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और वह फिलहाल सिंगापुर में पृथक-वास में हैं।

सेनगुप्ता (50)ने इंस्टाग्राम पर बताया कि फिलहाल उनमें संक्रमण के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं, पर वह प्रशासन द्वारा तय सभी जरूरी नियमों का पालन कर रही हैं।

उन्होंने लिखा, ‘‘ मैं जांच में कोविड-19 से संक्रमित पायी गयी लेकिन मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि मैं ठीक महसूस कर रही हूं। मुझमें इस संक्रमण के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं और मैं सभी जरूरी नियमों तथा अपने डॉक्टर एवं प्रशासन द्वारा सुझाए गए एहतियातों का पालन कर रही रही हूं।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘ मैं फिलहाल सिंगापुर में एक उपचार केंद्र में पृथक-वास में हूं।’’

‘‘प्रकटन’’ की अभिनेत्री ने लगातार सहयोग और चिंता को लेकर अपने प्रशंसकों का धन्यवाद किया।

सेनगुप्ता ने लिखा, ‘‘ मैं आप सभी से शांत और सुरक्षित रहने का अनुरोध करती हूं। मेरे परिवार एवं कर्मी सभी सुरक्षित हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Actress Rituparna Sengupta infected with Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे