अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने फिल्म ‘बीस्ट’ की शूटिंग पूरी की

By भाषा | Updated: December 10, 2021 16:32 IST2021-12-10T16:32:09+5:302021-12-10T16:32:09+5:30

Actress Pooja Hegde wraps up shooting for 'Beast' | अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने फिल्म ‘बीस्ट’ की शूटिंग पूरी की

अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने फिल्म ‘बीस्ट’ की शूटिंग पूरी की

मुंबई, 10 दिसंबर अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'बीस्ट' की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म में दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने-माने अभिनेता थलपति विजय मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे।

यह तमिल फिल्म एक ‘कॉमेडी-एक्शन थ्रिलर’ है, जिसका निर्देशन नेल्सन दिलीप कुमार कर रहे हैं। इस तमिल फिल्म का निर्माण ‘सन पिक्चर्स’ के बैनर तले किया जा रहा है, जिसके आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर हेगड़े की एक वीडियो साझा की गई और उनके फिल्म की शूटिंग पूरी करने की जानकारी दी गई।

निर्माण कंपनी ने ट्वीट किया, ‘‘ पूजा हेगड़े ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। सुनिए वह फिल्म के बारे में क्या कहना चाहती हैं।’’

हेगड़े ने 46 सेकेंड की वीडियो में कहा, ‘‘ फिल्म ‘बीस्ट’ में काम करके काफी मजा आया और शूटिंग के दौरान ऐसा लग रहा था, जैसे हम छुट्टियों पर हों...यह एकदम विजय और नेल्सन के अंदाज से मेल खाती, मनोरंजन से भरपूर फिल्म है।’’

यह फिल्म 2022 में रिलीज होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Actress Pooja Hegde wraps up shooting for 'Beast'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे