अभिनेत्री काम्या पंजाबी कांग्रेस में शामिल हुईं

By भाषा | Updated: October 28, 2021 15:59 IST2021-10-28T15:59:34+5:302021-10-28T15:59:34+5:30

Actress Kamya joins Punjabi Congress | अभिनेत्री काम्या पंजाबी कांग्रेस में शामिल हुईं

अभिनेत्री काम्या पंजाबी कांग्रेस में शामिल हुईं

मुंबई, 28 अक्टूबर टीवी अभिनेत्री काम्या पंजाबी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हो गई हैं और उन्हें कहा है कि वह पार्टी नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा के मार्गदर्शन में काम करने को लेकर उत्सुक हैं।

पंजाबी, ''बनूं मैं तेरी दुल्हन'', ''मर्यादा'' और ''शक्ति'' जैसे टीवी शो में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं। बुधवार को मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष भाई जगताप की उपस्थिति में वह पार्टी में शामिल हो गईं।

पंजाबी (42) ने बृहस्पतिवार को ट्विटर पर जगताप और राजनीतिक कार्यकर्ता-स्तंभकार तहसीन पूनावाला को टैग करते हुए समारोह की तस्वीरें साझा कीं।

उन्होंने लिखा, ''मेरे नये सफर की सुंदर शुरुआत! इतनी गर्मजोशी से स्वागत के लिए भाई जगताप और तहसीन पूनावाला का बहुत-बहुत धन्यवाद। राहुल गांधी जी और प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में काम करने के लिए उत्सुक हूं।'' .

पूनावाला ने भी कांग्रेस में अभिनेत्री का स्वागत किया और लिखा कि उन्हें विश्वास है कि पंजाबी ''लोगों की बेहतर सेवा'' करेंगी।

पंजाबी 2013 में रियलिटी शो ''बिग बॉस'' में एक प्रतियोगी के रूप में भी दिखाई दी थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Actress Kamya joins Punjabi Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे