अपने माता-पिता से बिना पैसा लिए चुनाव में मतदान करने के लिए कहें और खुद के लिए परिवर्तन देखें, तमिल फिल्म अभिनेता विजय ने छात्रों से किया आग्रह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 17, 2023 05:58 PM2023-06-17T17:58:41+5:302023-06-17T18:01:43+5:30

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) के सहयोगी विदुतलाई चिरुतिगल काची (वीसीके) प्रमुख टी. तिरुमावलवन ने समाज सुधारकों पर ज्ञान प्राप्त करने के लिए छात्रों से अभिनेता के अनुरोध का स्वागत किया।

Actor Vijay tells students Ask your parents to vote in elections without accepting bribe | अपने माता-पिता से बिना पैसा लिए चुनाव में मतदान करने के लिए कहें और खुद के लिए परिवर्तन देखें, तमिल फिल्म अभिनेता विजय ने छात्रों से किया आग्रह

file photo

Highlightsमंत्री ने कहा कि किसी को भी राजनीतिक में आने का अधिकार है।आपको सफलता मिल सकती है और उसके बाद बदलाव आपके सामने होंगे।पैसे स्वीकार किए बिना नेता चुनने की खूबियों का एहसास होना चाहिए।

चेन्नईः लोकप्रिय तमिल फिल्म अभिनेता विजय ने शनिवार को छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने माता-पिता से बिना पैसा लिए चुनाव में मतदान करने के लिए कहें और खुद के लिए परिवर्तन देखें। अभिनेता विजय ने यह बात ऐसे समय कही जब ऐसी अटकलें हैं कि वह राजनीति में कदम रख सकते हैं।

उनकी अपील का तमिलनाडु के युवा कल्याण एवं खेल विकास मंत्री उधयनिधि स्टालिन ने सराहना की। विजय की अपील पर प्रतिक्रिया पूछे जाने पर उधयनिधि ने कहा, ‘‘उन्होंने अच्छी बात कही है। आपको क्या दिक्कत है।’’ अभिनेता के राजनीति में पदार्पण के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि किसी को भी राजनीतिक में आने का अधिकार है।

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) के सहयोगी विदुतलाई चिरुतिगल काची (वीसीके) प्रमुख टी. तिरुमावलवन ने समाज सुधारकों पर ज्ञान प्राप्त करने के लिए छात्रों से अभिनेता के अनुरोध का स्वागत किया। यहां नीलांगराय में एक समारोह में राज्य के 10वीं और 12वीं कक्षा के टॉपर छात्रों को सम्मानित करते हुए विजय ने कहा, ‘‘चुनाव के दौरान अपने माता-पिता से बिना पैसे लिये मतदान करने को कहें। कोशिश करें, आपको सफलता मिल सकती है और उसके बाद बदलाव आपके सामने होंगे।’’

उन्होंने कहा कि जल्द ही पहली बार मतदाता बनने वाले छात्रों के लिए वोट के लिए पैसे स्वीकार किए बिना नेता चुनने की खूबियों का एहसास होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘जब ऐसा होता है, तो आपकी शिक्षा पूर्ण होती है।’’ विजय ने उन्हें वोट के लिए पैसे स्वीकार करके ‘‘अपने हाथों से अपनी आँखों में पोछने के खिलाफ’’ आगाह किया।

अभिनेता ने कहा, ‘‘एक नेता के बारे में विचार करें जो 1.5 लाख मतदाताओं वाले निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदाता को 1,000 रुपये देता है। उसने रिश्वत के रूप में कितना दिया होगा - लगभग 15 करोड़ रुपये? यदि कोई व्यक्ति 15 करोड़ रुपये की रिश्वत देता है, तो सोचें कि उसने पहले कितना कमाया होगा। मैं चाहता हूं कि यह सब आपकी शिक्षा प्रणाली का एक हिस्सा हो।’’

Web Title: Actor Vijay tells students Ask your parents to vote in elections without accepting bribe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे