अभिनेता नेदुमुडी वेणु का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
By भाषा | Updated: October 12, 2021 19:09 IST2021-10-12T19:09:18+5:302021-10-12T19:09:18+5:30

अभिनेता नेदुमुडी वेणु का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
तिरुवनंतपुरम, 12 अक्टूबर प्रख्यात मलयाली अभिनेता नेदुमुडी वेणु का मंगलवार को यहां विद्युत शवदाह गृह ‘शान्तिकावडम’ में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। वेणु का कल एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था।
उनके पार्थिव शरीर को अय्यनकली हॉल में जनता के दर्शन के लिए रखा गया था जहां मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, कई मंत्री, नेता, समाज और संस्कृति से जुड़े लोग उपस्थित थे। दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि देने के लिए कवलम श्रीकुमार के नेतृत्व में संगीतकारों के एक दल ने अय्यनकली हॉल में लोक संगीत की प्रस्तुति दी।
लोकप्रिय अभिनेता मम्मूटी और मोहनलाल कल वेणु के घर पर उनके अंतिम दर्शन के लिए गए थे। वेणु 73 वर्ष के थे और कोविड-19 से ठीक होने के बाद कुछ समय से बीमार थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।