अभिनेता जितेंद्र, पत्नी शोभा कपूर ने कोविड-19 का टीका लगवाया

By भाषा | Updated: March 7, 2021 19:13 IST2021-03-07T19:13:29+5:302021-03-07T19:13:29+5:30

Actor Jitendra, wife Shobha Kapoor get Kovid-19 vaccinated | अभिनेता जितेंद्र, पत्नी शोभा कपूर ने कोविड-19 का टीका लगवाया

अभिनेता जितेंद्र, पत्नी शोभा कपूर ने कोविड-19 का टीका लगवाया

मुंबई, सात मार्च अभिनेता जितेंद्र और उनकी पत्नी व निर्माता शोभा कपूर ने कोरोना वायरस टीके की पहली खुराक ली। उनके बेटे और अभिनेता-निर्माता तुषार कपूर ने यह जानकारी दी।

तुषार कपूर ने शनिवार देर शाम इंस्टाग्राम पर यह खबर साझा की।

"गोलमाल अगेन" फिल्म के अभिनेता ने अपने माता-पिता 78 वर्षीय जितेन्द्र और 75 वर्षीय शोभा कपूर की डॉक्टर के साथ एक तस्वीर साझा की।

तुषार कपूर के पोस्ट के मुताबिक, उन्हें कोविशील्ड टीका लगाया गया।

उन्होंने तस्वीर को कैप्शन दिया, "आखिरकार, टीका लग गया।"

इनके अलावा, जिन अन्य भारतीय हस्तियों ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली है, उनमें दिग्गज अभिनेत्री-सांसद हेमा मालिनी, अभिनेता से नेता बने कमल हासन, फिल्मकार राकेश रोशन और अभिनेता सतीश शाह शामिल हैं।

सरकार ने एक मार्च को 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों और 45 से 59 वर्ष के बीच के मरीजों के लिए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Actor Jitendra, wife Shobha Kapoor get Kovid-19 vaccinated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे