अभिनेता चेतन कुमार हिरासत में लिए गए, हिजाब विवाद पर सुनवाई करने वाले हाईकोर्ट जज पर ट्वीट को लेकर विवाद

By विनीत कुमार | Updated: February 23, 2022 11:16 IST2022-02-23T06:54:36+5:302022-02-23T11:16:47+5:30

हिजाब विवाद पर सुनवाई कर रही कर्नाटक हाई कोर्ट की तीन जजों की पीठ में से एक जस्टिस पर विवादित टिप्पणी को लेकर अभिनेता चेतन कुमार को हिरासत में लिया है।

Actor Chetan Kumar arrested by Bengaluru police after contoversial tweet on judge hearing hizab ban issue | अभिनेता चेतन कुमार हिरासत में लिए गए, हिजाब विवाद पर सुनवाई करने वाले हाईकोर्ट जज पर ट्वीट को लेकर विवाद

अभिनेता चेतन कुमार बेंगलुरु पुलिस की हिरासत में (फोटो- सोशल मीडिया)

Highlightsअभिनेता चेतन कुमार को बेंगलुरु पुलिस ने हिरासत में लिया, जज पर विवादित टिप्पणी का आरोप।हिजाब विवाद पर सुनवाई कर रही कर्नाटक हाई कोर्ट की तीन जजों की पीठ में से एक जस्टिस को लेकर अभिनेता ने किया था ट्वीट।बेंगलुरु पुलिस के अनुसार चेतन कुमार से पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।

बेंगलुरु: अभिनेता चेतन कुमार को बेंगलुरु पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उनकी पत्नी मेघा ने मंगलवार (22 फरवरी) को एक फेसबुक पर साझा किए वीडियो में यह आरोप लगाया है।

'द न्यूज मिनट' (टीएनएम) वेबसाइट के अनुसार बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त कमल पंत ने बताया कि चेतन को हिरासत में लिया गया है। पुलिस कमिश्नर के अनुसार अभिनेता से कर्नाटक हाईकोर्ट के मौजूदा न्यायाधीशों में से एक के बारे में एक ट्वीट पर पूछताछ की जा रही है। ये न्यायाधीश कैंपस में हिजाब बैन के खिलाफ याचिकाओं की सुनवाई कर रही तीन जजों की बेंच की पीठ का हिस्सा हैं। 

पुलिस कमिश्नर के अनुसार पूछताछ के बाद चेतन को गिरफ्तार करने पर फैसला लिया जाएगा। कमल पंत ने एक बयान में कहा कि चेतन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (2) (किसी वर्ग या समुदाय को दूसरे वर्ग या समुदाय के खिलाफ अपराध करने के लिए उकसाना) और धारा 504 (जानबूझकर अपमान करना, जिससे किसी भी व्यक्ति को अशांति फैलाने के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। बयान में यह भी कहा गया है कि चेतन को जल्द ही न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा.

अन्य सूत्रों के अनुसार पुलिस ने हिजाब सुनवाई को लेकर जनता को भड़काऊ बयान नहीं देने की सलाह दी है। पुलिस ने 16 फरवरी को चेतन के उस ट्वीट का स्वत: संज्ञान लिया था जिसमें उसने उच्च न्यायालय के जस्टिस कृष्णा दीक्षित को लेकर सवाल खड़े किए थे। 

चेतन ने एक अन्य मामले का उल्लेख किया था जिसमें जज ने बलात्कार के एक आरोपी को शिकायतकर्ता के उस स्पष्टीकरण को देखते हुए जमानत दे दी थी जिसमें उसने कहा था कि वह यौन उत्पीड़न के बाद थक कर सो गई थी। चेतने कहा था कि जज के अनुसार 'एक भारतीय महिला के लिए ऐसा किया जाना अनुपयुक्त लगता है, हमारी महिलाओं से जब जबर्दस्ती होती है तो वे ऐसी प्रतिक्रिया नहीं देती हैं।'

चेतन के फेसबुक पेज से लाइव चैट में चेतन की पत्नी मेघा ने 22 फरवरी की शाम बताया कि अभिनेता घर से लापता हैं। उन्होंने कहा था, 'किसी ने हमें सूचित नहीं किया, उसका फोन बंद है, हमारे सुरक्षाकर्मी का भी फोन बंद है।' मेघा ने टीएनएम वेबसाइट को बताया कि अभी यह पता नहीं चला है कि चेतन को कहां हिरासत में रखा गया है। मेघा ने बताया कि उन्होंने बेंगलुरु पुलिस आयुक्त के कार्यालय में शिकायत दर्ज कर इस बारे में जानकारी मांगी है कि चेतन फिलहाल कहां हैं।

Web Title: Actor Chetan Kumar arrested by Bengaluru police after contoversial tweet on judge hearing hizab ban issue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे