अभिनेता आशीष विद्यार्थी संक्रमण मुक्त हुए
By भाषा | Updated: March 21, 2021 13:05 IST2021-03-21T13:05:52+5:302021-03-21T13:05:52+5:30

अभिनेता आशीष विद्यार्थी संक्रमण मुक्त हुए
नयी दिल्ली, 21 मार्च अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने कहा है कि उनकी जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि न होने के बाद वह राहत महसूस कर रहे हैं।
विद्यार्थी (58) की जांच में 11 मार्च को संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिसके बाद उन्हें यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उन्होंने शनिवार को 30 सेकंड का वीडियो ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा, “मेरी जांच में 11 मार्च को संक्रमण की पुष्टि हुई थी, अब मैं संक्रमण मुक्त हूं। यह दसवां दिन है। मैं राहत महसूस कर रहा हूं। आपके प्रेम और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद। मेरा शुगर लेवल थोड़ा बहुत ऊपर नीचे हो रहा है लेकिन वह एक दो दिन में स्थिर हो जाएगा।”
विद्यार्थी को “द्रोहकाल”, “1942: ए लव स्टोरी” और “इस रात की सुबह नहीं” जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए जाना जाता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।