अभिनेता अक्षय कुमार की मां का निधन
By भाषा | Updated: September 8, 2021 15:45 IST2021-09-08T15:45:33+5:302021-09-08T15:45:33+5:30

अभिनेता अक्षय कुमार की मां का निधन
मुंबई, आठ सितंबर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का बुधवार को सुबह निधन हो गया। वह मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती थीं।
अक्षय कुमार (53) ने ट्विटर पर यह जानकारी दी और अपनी मां को श्रद्धांजलि दी। उनके निधन का कारण अभी ज्ञात नहीं है।
अक्षय ने टि्वटर पर एक भावुक पोस्ट में लिखा, ‘‘वह मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा थीं। आज मुझे असहनीय पीड़ा महसूस हो रही है। मेरी मां अरुणा भाटिया ने आज सुबह इस दुनिया को अलविदा कह दिया और परलोक में मेरे पिता के पास चली गईं।’’ अभिनेता ने कहा, ‘‘मैं आपकी दुआओं का सम्मान करता हूं। मैं और मेरा परिवार इस मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। ओम शांति।’’
अक्षय कुमार ने मंगलवार की रात को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर उनकी मां के अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआ मांगने वाले शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया था। अपनी मां के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना पाकर अभिनेता सोमवार को देश लौटे। वह ब्रिटेन में अपनी आगामी फिल्म ‘सिंड्रेला’ की शूटिंग कर रहे थे।
उनकी मां का अंतिम संस्कार आज अपराह्न उपनगरीय मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट में किया गया। अंतिम संस्कार में अभिनेता रितेश देशमुख, साजिद खान, रोहित शेट्टी और रमेश तौरानी सहित कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं।
फिल्म जगत में अक्षय के सहयोगियों और उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया के जरिए उनकी मां के निधन पर शोक प्रकट किया।
सुपरस्टार सलमान खान ने टि्वटर पर लिखा, ‘‘प्रिय अक्षय, आपकी मां के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। आपको और आपके पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।’’
दिग्गज अभिनेता अजय देवगन ने लिखा, “प्रिय अक्षय, आपकी मां के निधन पर हार्दिक संवेदना प्रकट करता हूं। अरुणाजी की आत्मा को शांति मिले। आपको और आपके परिवार के प्रति संवेदना। ओम शांति।’’
अभिनेत्री निमरत कौर और फिल्म निर्देशक निखिल आडवाणी समेत तमाम फिल्मी हस्तियों ने अक्षय कुमार की मां के निधन पर शोक प्रकट किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।