संगीत वीडियो को लेकर दक्षिणपंथी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सनी लियोन के पुतले को ‘कुचला’

By भाषा | Updated: December 26, 2021 22:46 IST2021-12-26T22:46:49+5:302021-12-26T22:46:49+5:30

Activists of right-wing organizations 'crush' Sunny Leone's effigy over music video | संगीत वीडियो को लेकर दक्षिणपंथी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सनी लियोन के पुतले को ‘कुचला’

संगीत वीडियो को लेकर दक्षिणपंथी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सनी लियोन के पुतले को ‘कुचला’

मथुरा (उत्तर प्रदेश), 26 दिसंबर उत्तर प्रदेश के मथुरा में दो हिंदू दक्षिणपंथी संगठनों ने अभिनेत्री सनी लियोन पर ‘अश्लील नृत्य’ करने और उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए उनका पुतला जलाने की कोशिश की। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

यह घटना शनिवार को हुई जब दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं ने ‘मधुबन’ गाने पर आपत्ति जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। सनी लियोन पर फिल्माए गए गाने में 1960 की फिल्म ‘कोहिनूर’ के ‘मधुबन में राधिका नाचे रे’ गीत के कुछ बोल हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘श्रीकृष्ण सेना संगठन’ और ‘युवा ब्राह्मण महासभा’ के कार्यकर्ताओं को पुतला जलाने से रोकते हुए मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का आश्वासन दिया गया। वृंदावन के थाना प्रभारी अजय कौशल ने कहा, ‘‘सर्विलांस सेल से गाने में अश्लील डांस वाला सीन रोकने का अनुरोध किया गया है।’’ इस मामले में रविवार देर शाम तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी।

विरोध के दौरान जब कार्यकर्ता पुतला नहीं जला सके तो उन्होंने पैरों से इसे कुचल दिया। श्रीकृष्ण सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव सिंह बाबा ने कहा, ‘‘अभिनेत्री और वीडियो के निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन पर पुतला जलाने की योजना वापस ले ली गई।’’ पिछले हफ्ते, वृंदावन में पुजारियों के एक वर्ग ने भी वीडियो पर आपत्ति जताई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Activists of right-wing organizations 'crush' Sunny Leone's effigy over music video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे