कारोबारी की हत्या के आरोपियों को बचाने के लिए बयानबाजी करने वाले अफसरों पर कार्रवाई हो: प्रियंका

By भाषा | Updated: October 1, 2021 20:15 IST2021-10-01T20:15:45+5:302021-10-01T20:15:45+5:30

Action should be taken against the officers who made statements to save the accused of killing the businessman: Priyanka | कारोबारी की हत्या के आरोपियों को बचाने के लिए बयानबाजी करने वाले अफसरों पर कार्रवाई हो: प्रियंका

कारोबारी की हत्या के आरोपियों को बचाने के लिए बयानबाजी करने वाले अफसरों पर कार्रवाई हो: प्रियंका

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने शुक्रवार को कहा कि गोरखपुर में एक कारोबारी की हत्या के आरोपी पुलिसकर्मियों को बचाने के लिए बयानबाजी करने वाले बड़े अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘उप्र के मुख्यमंत्री प्रदेश की किस तरह की छवि बना रहे हैं? एक निर्दोष कारोबारी की निर्मम हत्या के बाद जिलास्तर के अधिकारी एफआईआर न करने का दबाव बनाते रहे और प्रदेश स्तर के बड़े अधिकारी ने आरोपी पुलिसकर्मियों को बचाने वाली बयानबाजी की।’’

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कहा कि ऐसे अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए।

गौरतलब है कि गत सोमवार को देर रात गोरखपुर जिले के रामगढ़ ताल इलाके में एक होटल में पूछताछ के दौरान कथित रूप से पुलिस द्वारा पीटे जाने से कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता (36) की मृत्यु हो गई थी।

इस मामले में आरोपी छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। सभी को निलंबित भी किया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Action should be taken against the officers who made statements to save the accused of killing the businessman: Priyanka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे