सावरकर के पोते ने जताई 'मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं' के बयान पर नाराजगी, कहा, 'राहुल गांधी के खिलाफ होनी चाहिए कार्रवाई'

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 15, 2019 13:00 IST2019-12-15T13:00:31+5:302019-12-15T13:00:31+5:30

Ranjeet Savarkar: सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं के बयान पर की राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांंग

Action should be taken against Rahul Gandhi, says Ranjeet Savarkar on My name is not Rahul Savarkar Remark | सावरकर के पोते ने जताई 'मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं' के बयान पर नाराजगी, कहा, 'राहुल गांधी के खिलाफ होनी चाहिए कार्रवाई'

सावरकर के पोते ने की राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Highlightsसावरकर के पोते ने की राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांगरंजीत सावरकर ने कहा, 'किसी को भी उनके बारे में अपमानजनक शब्द कहने के अधिकार नहीं'

राहुल गांधी के 'मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है, मैं सच के लिए कभी माफी नहीं मागूंगा' के बयान की आलोचना करते हुए दामोदर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने कहा है कि ऐसा बयान देने के लिए राहुल के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। 

राहुल गांधी ने रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित कांग्रेस की 'भारत बचाओ' रैली में कहा था कि मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी, मैं कभी माफी नहीं मागूंगा। राहुल ने ये बयान हाल में झारखंड की एक चुनावी रैली में अपने 'रेप इन इंडिया' के लिए बीजेपी द्वारा उनसे माफी मांगने की मांग के संदर्भ में दिया था। 

सावरकर के पोते ने की राहुल के खिलाफ कार्रवाई की मांग

राहुल के इस बयान पर नाराजगी जताते हुए दामोदर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने कहा, 'किसी को भी उनके (वीर सावरकर) के बारे में अपमानजनक शब्द नहीं कहने चाहिए। सरकार को राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई करनी चाहिए।' 

राहुल गांधी के इस बयान पर महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ गठबंधन की सरकार बनाने वाली शिवसेना ने भी कड़ी नाराजगी जताई। 

पार्टी सांसद संजय राउत ने ट्वीट किया, 'सावरकर पर कोई समझौता नहीं। वीर सावरकर न सिर्फ महाराष्ट्र बल्कि देश के भी भगवान हैं। सावरकर नाम देश का अभिमान है। नेहरू और गांधी की तरह ही सावरकर ने भी देश की स्वतंत्रता के लिए अपने जीवन का बलिदान किया। हर ऐसे व्यक्ति का सम्मान होना चाहिए। इसे लेकर कोई समझौता नहीं।'

Web Title: Action should be taken against Rahul Gandhi, says Ranjeet Savarkar on My name is not Rahul Savarkar Remark

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे