अभिनय मेरा अंतिम लक्ष्य: लीवा मिस दीवा सुपरनेशनल 2021 की विजेता रितिका खतानी ने कहा

By भाषा | Updated: October 10, 2021 16:42 IST2021-10-10T16:42:40+5:302021-10-10T16:42:40+5:30

Acting is my ultimate goal: Liva Miss Diva Supranational 2021 winner Ritika Khatani says | अभिनय मेरा अंतिम लक्ष्य: लीवा मिस दीवा सुपरनेशनल 2021 की विजेता रितिका खतानी ने कहा

अभिनय मेरा अंतिम लक्ष्य: लीवा मिस दीवा सुपरनेशनल 2021 की विजेता रितिका खतानी ने कहा

मुंबई, 10 अक्टूबर लीवा मिस दीवा सुपरनेशनल 2021 की विजेता रीतिक खतानी ने कहा कि मनोरंजन जगत का हिस्सा बनना हमेशा से उनका सपना था।

पुणे में पली-बढ़ीं 19 वर्षीय खतानी को पिछले हफ्ते आयोजित समारोह में इस खिताब से नवाजा गया था।

अकेली मां की परवरिश में बड़ी हुईं खतानी ने कहा कि वह भविष्य में अभिनय के क्षेत्र मे जाना चाहती हैं।

खतानी ने पीटीआई-भाषा से कहा, “शोबिज (मनोरंजन उद्योग) मेरा अंतिम लक्ष्य है। मेरा जुनून, मेरी दिलचस्पी और प्यार अभिनय है। भले ही सौंदर्य स्पर्धा के बारे में मैंने सोचा था लेकिन मेरी मां ने मुझे इस तरफ जाने के लिए प्रेरित किया।”

उन्होंने कहा, “उनके सपने मेरे सपने हैं। उन्होंने मुझे एक बार इस बारे में विचार करने के लिए प्रेरित किया और मेरा मानना है कि वह सब अब सही साबित हुआ है। मेरी प्रेरणा शक्ति, साथी, मेरी मां ने मुझे यह मौका दिया, उन्होंने मुझे उड़ने के लिए पंख दिए।”

वर्तमान में मुंबई के जय हिंद कॉलेज से जनसंचार और मीडिया में स्नातक की डिग्री प्राप्त कर रहीं खतानी के लिए अपने परिवार के साथ उनका अटूट बंधन उनकी ताकत थी।

लीवा मिस दीवा सुपरनेशनल का खिताब जीतने के बाद, खतानी ने कहा, उनके लिए यह खिताब "सब कुछ" है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Acting is my ultimate goal: Liva Miss Diva Supranational 2021 winner Ritika Khatani says

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे