नोएडा में युवती की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 22, 2021 10:34 IST2021-10-22T10:34:05+5:302021-10-22T10:34:05+5:30

Accused of murder of girl arrested in Noida | नोएडा में युवती की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

नोएडा में युवती की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

नोएडा, 22 अक्टूबर थाना सूरजपुर क्षेत्र में रहने वाली एक युवती की गला रेत कर हुई हत्या के मामले के आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार तड़के मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र की पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्टे विला सोसाइटी में बुधवार की रात को पिंकी नामक युवती की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने युवती की हत्या के आरोपी चमन चौहान उर्फ अर्जुन को बृहस्पतिवार रात को गिरफ्तार किया था।

उन्होंने बताया कि पुलिस कत्ल में इस्तेमाल हथियार को बरामद करने के लिए आरोपी को लेकर जा रही थी, तभी वह दरोगा की पिस्तौल छीनकर गोलियां चलाते हुए भागने लगा। अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए चमन पर गोली चलाई जो उसके पैर में लगी है। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने लूट के गहने, स्कूटी, मोबाइल फोन आदि बृहस्पतिवार को ही बरामद कर लिए थे। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी युवती से शादी करना चाहता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Accused of murder of girl arrested in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे