हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 18, 2021 16:15 IST2021-09-18T16:15:16+5:302021-09-18T16:15:16+5:30

Accused arrested in murder case | हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार

हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार

नोएडा (उप्र),18सितंबर नोएडा थाना बिसरख क्षेत्र में 12 सितंबर को हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि छोटी मिलक गांव में रहने वाले विनोद नामक व्यक्ति की 12 सितंबर को एक निर्माणाधीन सोसाइटी की 20 वीं मंजिल पर ले जाकर हत्या कर दी गई थी।

उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने शनिवार को एक सूचना के आधार पर जावेद खान को गिरफ्तार किया है। यह मूल रूप से बिहार के खगड़िया का रहने वाला है।

उन्होंने बताया कि हत्या में प्रयुक्त सरिया भी पुलिस ने बरामद कर लिया है और यह हत्या पैसों के लेनदेन को लेकर की गई थी। आरोपी को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उसे14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Accused arrested in murder case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे