दिल्ली में कोविड-19 अस्पतालों को लेकर आप, भाजपा के बीच आरोप प्रत्यारोप

By भाषा | Updated: April 18, 2021 20:19 IST2021-04-18T20:19:05+5:302021-04-18T20:19:05+5:30

Accusations between AAP, BJP over Kovid-19 hospitals in Delhi | दिल्ली में कोविड-19 अस्पतालों को लेकर आप, भाजपा के बीच आरोप प्रत्यारोप

दिल्ली में कोविड-19 अस्पतालों को लेकर आप, भाजपा के बीच आरोप प्रत्यारोप

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल दिल्ली में नगर निकायों द्वारा संचालित अस्पतालों में कोविड-19 रोगियों के लिए बिस्तर की उपलब्धता को लेकर आप और भाजपा के बीच रविवार को आरोप प्रत्यारोप का दौर चला।

आप ने आरोप लगाया कि भाजपा शासित नगर निगमों के पास दिल्ली में लगभग 3,127 अस्पताल बिस्तर हैं, लेकिन उन्होंने कोविड-19 रोगियों के लिए एक भी बिस्तर उपलब्ध नहीं कराया है, भाजपा ने इस आरोप को खारिज किया और दावा किया दिल्ली सरकार नगर निकायों को जरूरी अनुमति नहीं दे रही है।

आप नेता दुर्गेश पाठक ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह बहुत शर्मनाक है कि ऐसे समय में जब हर नागरिक कोविड-19 रोगियों की मदद कर रहा है, भाजपा शासित दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) राजनीति करने में व्यस्त हैं।

पाठक ने कहा, ‘‘एक ओर (अरविंद) केजरीवाल सरकार कोविड-19 की स्थिति से निपटने के लिए पूरी कोशिश कर रही है और दूसरी तरफ, भाजपा शासित एमसीडी दिल्ली के नागरिकों के साथ विश्वासघात कर रही है। भाजपा शासित एमसीडी के पास दिल्ली में लगभग 3,127 अस्पताल बिस्तर हैं लेकिन उन्होंने दिल्ली के कोविड-19 रोगियों के लिए एक भी बिस्तर उपलब्ध नहीं कराया है।’’

पाठक ने कहा, ‘‘आप दिल्ली भाजपा प्रमुख आदेश गुप्ता और एमसीडी मेयरों से दिल्ली के नागरिकों के लिए तुरंत कोविड-19 बिस्तर मुहैया कराने के लिए मांग करती है।’’

पाठक ने आरोप लगाया कि पिछले 15 सालों से भाजपा शासित एमसीडी ने दिल्ली को लूटा है, लेकिन कम से कम इस तरह के स्वास्थ्य आपातकाल के समय उसे गंदी राजनीति करने के बजाय लोगों के लिए खड़ा होना चाहिए।

आरोपों को खारिज करते हुए दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि एमसीडी पर आरोप लगाने से पहले आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक को अपने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहिए कि क्यों दिल्ली सरकार निकायों को कोविड-19 रोगियों का इलाज करने के लिए उसके अस्पतालों का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दे रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘आधारहीन आरोप लगाने से पहले दुर्गेश पाठक को पता होना चाहिए कि दिल्ली सरकार के दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की मंजूरी के बाद ही किसी भी अस्पताल को कोविड-19 ​​उपचार के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। पिछले हफ्ते ही सभी 3 एमसीडी ने कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए अपने अस्पताल के बुनियादी ढांचे का अधिकतम संभव इस्तेमाल करने के लिए लिखित में पेशकश की थी लेकिन आज तक केजरीवाल सरकार ने केवल दो प्रस्तावों को ही मंजूरी दी है।’’

उन्होंने कहा कि डीडीएमए की मंजूरी के बाद उत्तरी दिल्ली के मेयर जय प्रकाश ने हिंदू राव अस्पताल में 200 बिस्तरों वाला कोविड-19 केंद्र खोला। उन्होंने कहा कि बालक राम अस्पताल के उपयोग के लिए अनुरोध को अभी तक मंजूरी नहीं दी गई है।

कपूर ने कहा कि दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने अपने माता गुजरी देवी अस्पताल और पूर्णिमा सेठी अस्पताल को कोविड-19 सुविधाओं के रूप में उपयोग के लिए पेशकश की, लेकिन डीडीएमए ने केवल शनिवार को माता गुजरी देवी अस्पताल के लिए मंजूरी दी जो अब उपयोग के लिए तैयार है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने स्वामी दयानंद अस्पताल में एक कोविड​​-19 केंद्र तैयार किया है और डीडीएमए की अनुमति का इंतजार कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Accusations between AAP, BJP over Kovid-19 hospitals in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे